The Lallantop
Advertisement

नाबालिग बेटी से रेप हुआ, पुलिस ने ऐसी धमकी दी, पिता ने सुसाइड ही कर लिया!

कोई रास्ता न बचा तो पिता ने घर आकर ऐसा कदम उठा लिया

Advertisement
jalaun father suicide after daughter raped
पीड़िता की मां (दाएं) ने बताया कि पुलिस ने उनके साथ कैसा व्यवहार किया | फोटो: आजतक
6 जून 2023 (Updated: 6 जून 2023, 16:48 IST)
Updated: 6 जून 2023 16:48 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का जालौन जिला (Jalaun district). यहां एक पिता ने सुसाइड कर लिया. वजह नाबालिग बेटी के साथ हुई कथित गैंगरेप की घटना. कहा जा रहा कि इस घटना के आरोपियों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी, जिस वजह से पिता परेशान थे. पीड़ित परिवार का आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी. इस वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठा लिया.

आजतक से जुड़े अलीम सिद्दीकी की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने बताया,

‘करीब 2 महीने पहले गांव के ही रहने वाले एक चाचा देवेंद्र मुझे लेने आए. उन्होंने मुझे ले जाकर मेरे साथ रेप किया. फिर उन्होंने कहा कि अगर घर में किसी को बताओगी, तो हम तुमको मार डालेंगे. माता-पिता जब घर लौटे तो हमने ये बात उन्हें बताई. पिता एट थाना गए तो वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई, बल्कि पुलिस वालों ने माता-पिता को धमकी दी कि वो उल्टा उन्हीं पर कार्रवाई कर देंगे.’

पंजाब से लौटे माता-पिता तब पता चला

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक 17 साल की रेप पीड़िता के माता-पिता पंजाब में मजदूरी करते थे. पीड़िता जालौन में अपनी दादी के साथ रहती थी. 28 मार्च को लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार हुआ. 30 मई को जब पीड़िता के माता-पिता पंजाब से जालौन लौटे तो उसने उन्हें आप बीती सुनाई. 

मृतक की पत्नी ने घटना के बारे में बताया,

‘30 मई से हम लगातार थाने जा रहे थे, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई. बल्कि हमें धमकी दी गई… हम मुकदमा लिखाने थाने गए थे. पुलिस वालों ने मुझसे और मेरे पति से कहा कि तुम अगर आरोपी को फंसाओगी, तो तुम्हें ही उल्टा फंसा देंगे. हमसे गलत बयान भी ले लिए गए. एट थाना के पुलिस वालों ने मेरे देवर को भी हड़काया और कार्रवाई करने के बजाय झूठे आश्वासन देते रहे. वो हम पर समझौते का दबाव बना रहे थे. पुलिस ने रेप आरोपी की ही बात सुनी, हमारी नहीं सुनी. वो बोले थे कि अगर तुम उसके खिलाफ केस करवाओगे तो तुम भी नहीं बचोगे. थाने के कई चक्कर लगाने के बाद मेरे पति ने 5 जून की सुबह करीब 10 बजे बदनामी के डर से आत्महत्या कर ली.’

ग्रामीणों ने शव देने से मना कर दिया 

आजतक के मुताबिक जैसे ही ये घटना गांव में फैली, ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों के आने के बाद ही शव पुलिस को सौंपने की मांग रख दी. इसके बाद जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी 4 थानों के पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे.

उन्होंने काफी देर तक ग्रामीणों को समझाया. उन्हें भरोसा दिलाया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी. इस आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने मृतक का शव पुलिस को सौंपा. अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने मीडिया को बताया,

‘रेप की घटना करीब डेढ़-दो महीने पहले की है, परिवार का आरोप है कि पुलिस ने मामले में कानून के तहत कार्रवाई नहीं की. पीड़िता के पिता ने आज सुसाइड कर लिया. पुलिस पर काफी गंभीर आरोप लगाए गए हैं, इन्हें देखते हुए इस मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है. सीओ को 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देनी होगी.’

असीम चौधरी के मुताबिक अगर आरोप सही पाए गए तो आरोपी पुलिस वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी देवेंद्र सहित तीन लोगों के खिलाफ पॉक्सो सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

वीडियो: यूपी और बिहार वाले बेंगलुरु में मकान मालिकों से क्यों परेशान हैं?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement