दीपा, इन लोगों के लिए मेडल कीमती है, तुम्हारी जान नहीं
एक लड़की ने ट्वीट किया कि खिलाड़ियों को जान जोखिम में क्यों डालनी पड़ती है और लोग उसे गालियां देने लगे. सुषमा स्वराज को दखल देना पड़ा.
Advertisement

फोटो - thelallantop
26 साल की सौदामिनी ने दीपा कर्मकार को लेकर ट्विटर पर अपने विचार लिखे. और ट्विटर जनता ऐसी भड़की कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दखल देना पड़ा. पहले देखिए सौदामिनी ने क्या लिखा.

"दीपा ने जो किया वो अतुलनीय है. लेकिन अमीर देशों से आए जिमनास्ट के लिए ओलंपिक में पॉइंट जुटाना इतना मुश्किल नहीं होता. उन्हें जानलेवा प्रोदुनोवा वॉल्ट नहीं करना पड़ता. वो आसान वॉल्ट करते हैं. क्योंकि उनके देश में बेहतर सुविधाएं हैं, बेहतर ट्रेनिंग है, सब कुछ बेहतर है. आज रात वो मेडल जीतने के लिए अपनी जान दांव पर लगाने वाली है. किसी भी जान की कीमत इतनी कम नहीं होती कि उसे किसी कमबख्त देश के लिए मेडल लाने में खर्च कर दिया जाए."
('कमबख्त' damned का ढीला अनुवाद है.) बस इतना कहने की देर थी, सौदामिनी पर गालियों की बौछार होने लगी.



