The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Its all about Indian gymnast D...

दीपा का दूसरा सबसे यादगार पल कौन सा है

क्रिकेटरों के कुत्तों के बारे में भी जानते हो, दीपा के बारे में कित्ता जानते हो.

Advertisement
Img The Lallantop
मम्मी-पापा के साथ दीपा. PTI
pic
खेल लल्लनटाप
26 अगस्त 2016 (Updated: 26 अगस्त 2016, 08:17 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
क्रिकेट और क्रिकेटर्स. इंडिया में दोनों खुली किताब की तरह हैं. हर फैन को अपने फेवरेट प्लेयर के बारे में पता होता है. उसे कौन सी बाइक पसंद है. किस-किस नस्ल के कितने कुत्ते पाल रखे हैं. झूठ भी बोल दो कि फलाना प्लेयर फलाना वाला साबुन यूज करता है. तो शाम को घर में वही साबुन बाथरूम की साबुनदानी में दिखने लगता है. आज हम आपको किसी क्रिकेट प्लेयर के बारे में नहीं बता रहे. हमारा इरादा तो नए सितारों के बारे में बताने का है. अरे अभी-अभी ओलंपिक खत्म हुआ है. दीपा कर्मकार भले ही मेडल न जीत पाईं, पर इतिहास जरूर बनाया है. दीपा का प्यार का नाम क्या है, उन्हें खाने में क्या पसंद है और उनका दूसरा सबसे यादगार पल कौन सा है? इस सब का जवाब आपको मिलेगा. घर वापसी के बाद दीपा अपने कोच के साथ. PTI

दीपा का प्यार का नाम या डाकनाम 'टीना' और 'गुड्डू' है. उन्हें'चिकन' और 'हिल्सा' पसंद है. कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल दीपा का दूसरा सबसे यादगार पल था.

अपने लाइक और डिसलाइक के बारे में दीपा ने ट्वीटर पर बताया था. टीएमसी नेता डेरेक ऑ ब्रायन से बातचीत के दौरान. आमतौर पर हमारे यहां माना जाता है, जो पढ़ेगा वो खेलेगा नहीं और जो खेलता है वो पढ़ता नहीं. लेकिन दीपा ओलंपिक से आते ही अपना MA का पेपर देने निकल गईं. दीपा राजनीतिक विज्ञान की सेकेंड इयर की स्टूडेंट हैं. वो ओलंपिक में अपनी किताबें साथ लेकर गई थीं. प्रैक्टिस के बीच जब समय मिलता, झट से पढ़ने बैठ जातीं. दीपा त्रिपुरा विश्वविद्यालय के डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर से अपने दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा दे रही हैं. एक्जाम सेंटर में भी क्या खूब नज़ारा रहा होगा. एक स्पोर्ट्स स्टार आपके साथ बैठकर परीक्षा दे रहा है.
खेलने वाले के लिए हमारे यहां पढ़ना मुश्किल होता है. ख़ासकर क्रिकेटरों के लिए, जो पूरे साल टूर पर ही रहते हैं. ज्यादातर क्रिकेटर 12वीं तक ही पढ़ पाते हैं. अपने सचिन को ही देख लीजिए. बस मैट्रिक पास हैं. लेकि कुछ ऐसे हैं जो काफी पढ़े-लिखे हैं. वॉल के नाम से फेमस राहुल द्रविड़ एमबीए हैं. अनिल कुंबले इंजीनियर हैं. क्रिकेट की वजह से ज़हीर ख़ान को अपनी इंजीनियरिंग और वीवीएस लक्ष्मण को डॉक्टरी की पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी.
पर दीपा के माता-पिता का कहना है कि दीपा पढ़ाई को लेकर भी खेल जितनी ही सीरियस हैं. तो इस बात की भी बराबर संभावना है कि अगले ओलंपिक में प्रोदुनोवा कर रही भारतीय जिम्नास्ट के आगे डॉ. लिखा जाए. और वो दीपा कर्मकार से डॉ. दीपा कर्मकार, पीएच. डी. इन पॉलिटिकल साइंस बन जाएं. वैसे राजनीति विज्ञान भी जिम्नास्टिक ही है. रियो में पर्फॉर्म करती दीपा को टीवी पर देखते उसके पेरेंट्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement