'20 करोड़ में 6 जीरो', BJP सांसद और मंत्री के बीच गणित हो गया, शिवपाल मौज ले गए
मंच से PWD मंत्री जितिन प्रसाद ने इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया से पूछ लिया कि अगर वो बता दें कि 20 करोड़ में ज़ीरो कितने होते हैं तो उन्हें 200 करोड़ दे देंगे.

सवाल आया - बताइए 20 करोड़ में कितने ज़ीरो होते हैं?
सामने से तड़के जवाब आया - 6.
जवाब दिया भाजपा के सांसद ने, गलत.
उत्तर प्रदेश के इटावा क्लब परिसर में भारतीय जनता पार्टी ने 30 योजनाओं के लोकार्पण का कार्यक्रम रखा था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (PWD) के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद. उन्होंने करोड़ों रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
फिर अलग-अलग परियोजनाओं की लागत गिनवाने लगे. इटावा जनपद की एक सड़क की लागत 20 करोड़ बताते हुए जितिन प्रसाद ने इटावा के लोकसभा सांसद रामशंकर कठेरिया की तरफ़ इशारा कर दिया. और पूछ लिया कि अगर वो बता दें कि 20 करोड़ में ज़ीरो कितने होते हैं, तो उन्हें 200 करोड़ रुपये दे देंगे. सांसद जी गच्च हो गए होंगे — ऐसा हम मान रहे हैं. क्योंकि मंच पर ही खड़े सांसद कठेरिया ने तुरंत कहा - छह. फिर से पढ़ें, उन्होंने कहा कि ‘20,00,00,000’ में ‘6’ शून्य होते हैं.
ये भी पढ़ें - तैरकर गेटवे ऑफ इंडिया पहुंची महिला, लोग बोले- 'मुंबई के ट्रैफिक में यही करना होगा'
मंच पर मौजूद लोग हंसने लगे. पूरे वाकये पर या सांसद के जवाब पर, ये जैसी जिसकी सोच. लेकिन घटना का वीडियो वायरल हो गया. विपक्षी दलों को मौक़ा मिल गया. शिवपाल यादव ने वीडियो X पर पोस्ट किया और लिखा,
'माननीय इटावा सांसद जी का गणित भी गड़बड़झाले का शिकार है. वैसे दानवीर नज़र आ रहे लोक निर्माण मंत्री जी विधान सभा सत्र में संबंधित विभाग पर आर्थिक चर्चा से भागते रहे. जब पूरे कुएं में भांग पड़ी हो तो गणित, रसायन, अर्थशास्त्र और इतिहास ही नहीं वर्तमान पर भी संकट गहरा जाता है.'
रामशंकर कठेरिया के साथ जो हुआ उसने कई लोगों को बीजेपी के एक और नेता संबित पात्रा के साथ पेश आए ऐसे ही एक वाकये की याद दिला दी.
कुछ समय पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी गणित के चक्कर में फंस गए थे. एक चैनल की डिबेट में पात्रा कह रहे थे, “देश 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने को अग्रसर है.” तब उनके साथ मंच पर मौजूद कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पूछ लिया था, “देश तो 5 ट्रिलियन का बन जाएगा. आप बताइए ट्रिलियन में ज़ीरो कितने होते हैं.”
संबित पात्रा ने सवाल को टाला और राहुल गांधी पर निशाना साधने लगे. गौरव कहते रहे, 'नहीं पता है इनको! नहीं पता है इनको!' फिर ऐंकर ने कहा, कि गौरव जवाब दें. गौरव पूरी तैयारी के साथ आए थे. तुरंत बता दिया, 12.
वीडियो: सोशल लिस्ट: पोस्टमॉर्टम हाउस में कैसे चलने लगी सीढ़ी? SRMS बरेली का बताया जा रहा वीडियो