The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Israel iran conflict donald tr...

ईरान-इजरायल युद्ध तेज़, खामनेई का एलान- 'ज़ायनिस्टों पर दया नहीं, जंग अब रुकेगी नहीं'

Russia ने 17 जून को Iran के Nuclear facilities पर किए गए इजरायली हमले को 'अवैध' करार दिया है. और इसे बंद करने की मांग की है. रूस ने पश्चिमी देशों पर राजनीतिक हिसाब चुकता करने के लिए स्थिति को बिगाड़ने का आरोप लगाया है.

Advertisement
Ayatollah Ali Khamenei donald trump iran israel
इजरायल और ईरान के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
18 जून 2025 (Published: 09:04 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईरान (Iran) और इजरायल (Israel) के बीच का संघर्ष गहराता जा रहा है. दोनों देश एक दूसरे को निशाना बनाने में जुटे हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ईरान को बिना शर्त सरेंडर करने को कहा है. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने ट्रंप की इस चेतावनी का जवाब दिया है. इसके बाद से ईरान और इजरायल युद्ध में क्या-क्या अपडेट आए हैं,उसके बारे में जान लेते हैं.

खामनेई ने ट्रंप की चेतावनी का जवाब दिया है

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद अपने पहले सोशल मीडिया पोस्ट में ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई ने लिखा, 

जंग शुरू हो गई है. ईरान कभी भी इजरायल के साथ सुलह नहीं करेगा.

इसके बाद एक और पोस्ट में खामनेई ने लिखा, 

हमें आतंकी जायोनिस्ट शासन को कड़ा जवाब देना चाहिए. हम जायनिस्टों पर कोई दया नहीं दिखाएंगे.

ईरान ने इजरायल पर दागी हाइपरसोनिक मिसाइल

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्डस(IRGC) ने बताया है कि इजरायल पर हमला करने के लिए हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया है. सरकारी टीवी पर दिए गए एक बयान में IRGC ने दावा किया कि ऑपरेशन ऑनेस्ट प्रॉमिस 3 की 11 वीं वेव के तहत फत्ताह-1 मिसाइलों का प्रयोग किया गया है. इस बयान में आगे दावा किया गया कि ईरानी फोर्सेज ने 'कब्जे वाले इलाकों' के आसमान पर पूरा नियंत्रण हासिल कर लिया है.  

तेहरान के पास इजरायल ने नए हमले शुरू किए

इजरायली सेना (IDF) ने बताया है कि उसने इलाके को खाली करने की चेतावनी देने के कुछ ही घंटे बाद तेहरान के पास की जगहों को निशाना बनाकर हवाई हमले शुरू किए हैं. IDF ने कहा कि हमलों का मकसद राजधानी में ईरानी सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को खत्म करना है. विस्फोटों के बाद इन इलाकों में धुआं उठता देखा गया.

इजरायल ने किया ईरान के टॉप कमांडर को मार गिराने का दावा

इजरायल ने दावा किया है कि उसने ईरान के वॉर-टाइम ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ अली शादमानी  को मार गिराया है. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने सटीक इंटीलिजेंस इनपुट के आधार पर शादमानी को मारने का दावा किया है. 

पिछले पांच दिनों में यह दूसरा मौका है जब इजरायल ने ईरान के टॉप मिलिट्री कमांडर को मार गिराया है. अली शादमानी ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामनेई के सबसे करीबी सैन्य सलाहकार थे.

इजरायल में अमेरिकी दूतावास तीन दिन के लिए बंद

अमेरिकी विदेश विभाग ने 17 जून को बताया कि इलाके में सुरक्षा स्थिति को देखते हुए  यरुशलम स्थित अमेरिकी दूतावास तीन दिनों के लिए (18 जून से 20 जून) बंद रहेगा. विदेश विभाग ने आगे बताया कि फिलहाल इजरायल से अमेरिकी नागरिकों को निकालने की कोई योजना नहीं है.

तेहरान से पलायन कर रहे हैं लोग

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की तेहरान को खाली करने की चेतावनी का असर दिखने लगा है. उनकी चेतावनी के बाद तेहरान की ऐतिहासिक ग्रैंड बाजार समेत ज्यादातर दुकानें बंद कर दी गईं. और लोग भारी संख्या में शहर छोड़ कर जाने लगे. 

एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, शहर से बाहर जाने वाली सड़कें गाड़ियों से पटी थीं. और पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइन लगी हुई थी. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि ऐसा लग रहा है जैसे इस शहर में अब कोई रह ही नहीं गया है.

ये भी पढ़ें - भारत-कनाडा रिश्तों में बर्फ पिघली? G7 में PM मोदी से मिले कार्नी, हाई कमिश्नर की नियुक्ति पर हुई बात

रूस ने इजरायली हमले को अवैध बताया

रूस के विदेश मंत्रालय ने 17 जून को ईरान के न्यूक्लियर फैसिलिटीज पर किए गए इजरायली हमले को 'अवैध' करार दिया है. और इसे बंद करने की मांग की है. रूस ने पश्चिमी देशों पर राजनीतिक हिसाब चुकता करने के लिए स्थिति को बिगाड़ने का आरोप लगाया है. रूसी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, 

इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान में शांतिपूर्ण न्यूक्लियर फैसिलिटीज पर इजरायल की ओर से किए जा रहे लगातार हमले अंतरराष्ट्रीय कानून के हिसाब से अवैध हैं. ये हमले अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं और दुनिया को परमाणु तबाही की ओर धकेल रहे हैं, जिसके परिणाम इजरायल समेत हर जगह महसूस किए जाएंगे.

रूसी विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर चल रहे संघर्ष का समाधान केवल कूटनीति और बातचीत के जरिए ही सुनिश्चित किया जा सकता है.

वीडियो: ईरान में फंसे भारतीय छात्रों ने सरकार से क्या मांग की? सामने आया वीडियो

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement