इजरायल ने गाजा पट्टी (Israel-Hamas War) पर एक बार फिर हमला बोला है. 12 अक्टूबरकी सुबह हुए इस हवाई हमले में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, करीब 281लोग घायल हुए हैं. न्यूज़ वेबसाइट CNN ने फिलीस्तीनी स्वास्थ्य विभाग के हवाले सेये जानकारी दी है. ये हमले जिटौन, सबरा, अल-नफाक और टीटेल अल-हवा के रिहायशी इलाकोंके पास हुए. देखें वीडियो.