ISIS मैगजीन में नूह हिंसा का जिक्र, बदला लेने की धमकी दी!
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) की मैगजीन के ताज़ा अंक में भारतीय मुस्लिमों को भड़काने की कोशिश नज़र आती है.

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने अपनी प्रोपेगेंडा मैगजीन 'वॉयस ऑफ खुरसान' के हालिया संस्करण में भारत के मुस्लिम समुदाय के लोगों को भड़काने की कोशिश की है. भारतीय मुस्लिमों को उकसाने के लिए हरियाणा के नूह में हुई हिंसा के साथ कई ऐसी घटनाओं का जिक्र किया है, जिनकी जांच चल रही है या मामला कोर्ट में है. मैगजीन में हिंदू धर्म मानने वालों के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं. साथ ही, मैगजीन में बदला लेने की धमकी भी दी गई है.
IS की मैगजीन में नूह हिंसा पर क्या लिखा गया है?IS की प्रोपेगेंडा मैगजीन 'वॉयस ऑफ खुरसान' का 28वां संस्करण जारी हुआ है. इस्लामिक स्टेट की मैगजीन के कवर पेज पर बुलडोजर और टूटे घर की तस्वीर भी है. मैगजीन में नूह हिंसा का जिक्र करते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज पर आरोप लगाया गया है. लिखा है,
"हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों को हथियारों के साथ हरियाणा के नूह में मुस्लिम बाहुल इलाके में हथियारों के साथ जुलूस निकालने के लिए उत्तेजित किया."
मैगजीन में मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि इन लोगों ने भड़काने वाला वीडियो बनाया, जिसके बाद मुसलमानों पर हमला हुआ. मैगजीन में हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल हुआ है. बता दें कि नूह में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी. दो गुटों के लोग आमने-सामने आ गए थे. इसके बाद नूह और आसपास के इलाके में हिंसा हुई थी. गुरुग्राम ज़िले से भी हिंसा की खबर आई थी.
मैगजीन में लिखी गई ‘बदला लेने’ की बातमैगजीन में भारतीय सुरक्षा बलों, भारत के सुप्रीम कोर्ट, मीडिया संस्थानों और भारत के नेताओं के लिए आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं. जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में हुई हत्याएं और ज्ञानवापी मस्जिद का भी जिक्र किया गया है.
मैगजीन में IS की ओर से बदला लेने की बात लिखी गई है. आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की धमकी दी गई है. भारतीय मुस्लिमों को भड़काते हुए लिखा गया है कि भारत में उनका कोई नहीं है. आजतक के अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया और टेलीग्राम के जरिए जारी की जाने वाली IS की मैगजीन पर NIA लगातार शिकंजा कसती रही है.
वीडियो: किताबी बातें: 'मेरे स्तन पर हाथ रखा' ISIS की बर्बरता झेलने वाली नाडिया मुराद की सच्ची कहानी