बधाई! जेहादी जॉन के नरक में पहुंचने की खुशखबरी कंफर्म
ISIS ने ऑनलाइन मैगजीन दबिक में लिखा, 'जेहादी जॉन 12 नवंबर 2015 को अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया.'
Advertisement

दबिक ने रिलीज की जेहादी जॉन की तस्वीर
जेहादी जॉन वही नाशपीटा था. जो IS के वीडियो में नजर आता था. लोगों की मुंडियां काटते हुए. क्योंकि वो इत्ता नीच काम कर रहा होता था. इसलिए अपना मुंह काले कपड़े से ढका रहता था. अगस्त 2014 के बाद से IS ने कई वीडियो अपलोड किए थे. इन सभी वीडियो में जेहादी जॉन भी मुंह छिपाए नजर आता था. पर पूरी क्रूरता के साथ.
दबिक के मुताबिक, जॉन की मौत तब हुई जब वो कार से कहीं जा रहा था. अब जेहादी जॉन क्योंकि मर चुका है तो वो IS के किसी काम का नहीं रहा. इसलिए IS ने जेहादी जॉन की बिना नकाब की पहली फोटो भी दुनिया को दिखा दी है. जेहादी जॉन 2012 में IS में शामिल हुआ था.कौन था ससुरा जेहादी जॉन? कुवैत जहां तेल निकलता है. वहीं ये बालक पैदा हुआ था. जेहादी जॉन का असली नाम मोहम्मद एमवाजी था. 6 साल की उम्र में यूके शिफ्ट हो गया. बताते हैं कि लंदन के अपने स्कूल में वो अकेला मुस्लिम स्टूडेंट था. खैर जेहादी डॉम मरा. तो नया पैदा हुआ. अब जेहादी जॉन की जगह अबू रुमायसाह ने ली है. इसी रुमायसाह को इंडियन मूल का सिद्धार्थ धर बताया जा रहा है. सिद्धार्थ धर ने 10 साल अपना धर्म बदल लिया था.

बचपन में ऐसा दिखता था जेहादी जॉन