The Lallantop
Advertisement

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसीक ने इंटरव्यू देने के लिए एंकर के सामने शर्त रख दी

यह अमेरिकी धरती पर राष्ट्रपति रायसी का पहला साक्षात्कार होने जा रहा था.

Advertisement
24 सितंबर 2022
Updated: 24 सितंबर 2022 11:43 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक ब्रिटिश-ईरानी पत्रकार, जो "नैतिकता पुलिस" द्वारा एक महिला की कथित मौत पर ईरान में विरोध प्रदर्शनों के बारे में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहम रायसी का साक्षात्कार लेना चाहता था, ने उसका साक्षात्कार करने से इनकार कर दिया क्योंकि उसके सहयोगी ने जोर देकर कहा कि वह हेडस्कार्फ़ पहनती है. अपने ट्विटर हैंडल को लेते हुए, क्रिस्टियन अमनपुर, जो सीएनएन के लिए मुख्य अंतर्राष्ट्रीय एंकर हैं, ने कहा कि वह विरोध के बारे में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के लिए न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति रायसी का साक्षात्कार करना चाहती थीं. अमनपुर ने कहा, "यह अमेरिकी धरती पर राष्ट्रपति रायसी का पहला साक्षात्कार होने जा रहा था." देखिए वीडियो. 

thumbnail

Advertisement

Advertisement