The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • indore wins cleanest city tag seventh time in a row surat swachh survekshan awards 2023

इंदौर फिर जीत ले गया 'सबसे साफ शहर' वाला अवार्ड, आपका शहर कौन से नंबर पर?

स्वच्छ सर्वेक्षण में सबसे बेस्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों में पहली जगह महाराष्ट्र ने हासिल की. दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश और तीसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ रहा.

Advertisement
indore wins cleanest city tag seventh time in a row surat swachh survekshan awards 2023
इंदौर ने फिर जीत लिया सबसे साफ शहर वाला टाइटल (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
pic
ज्योति जोशी
11 जनवरी 2024 (Updated: 11 जनवरी 2024, 03:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड 2023 के नतीजे आ गए हैं (Swachh Survekshan Awards). पिछले सात सालों की तरह इस बार भी ‘सबसे स्वच्छ शहर’ का टाइटल इंदौर ने जीता है. बता दें, इस साल खिताब के दो विनर रहे हैं. यानि दो शहरों के बीच टाय हुआ है. दूसरा शहर है गुजरात का सूरत. पहली बार सूरत का नाम टॉप रैंक के लिए चुना गया है. पिछले तीन सालों से सूरत लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचा था. 

स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड के 8वें एडिशन के नतीजे 11 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रिलीज किए. इसे कई अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. 

-एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में महाराष्ट्र के सासवड़ को सबसे स्वच्छ शहर का टाइटल मिला. छत्तीसगढ़ के पाटन और महाराष्ट्र के लोनावाला को इस कैटेगरी में दूसरे और तीसरे नंबर पर रखा गया. 

-सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट एरिया का अवार्ड मध्य प्रदेश के महू को मिला. 

-वाराणसी को गंगा किनारे बसे शहरों में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला. दूसरे नंबर पर प्रयागराज रहा. 

-स्वच्छ सर्वेक्षण में सबसे बेस्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों में पहली जगह महाराष्ट्र ने हासिल की. दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश और तीसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ रहा.  

टॉप 10 स्वच्छ शहरों के नाम

1. इंदौर और सूरत 
2. NA
3. नवी मुंबई
4. विशाखापट्टनम
5. भोपाल 
6. विजयवाड़ा
7. NDMC
8. तिरुपति
9. ग्रेटर हैदराबाद 
10. पुणे

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- इंदौर में 21 टन आयरन स्क्रैप से राम मंदिर रेप्लिका तैयार कर दी, 90 दिन में कैसे हुआ कमाल?

बता दें, स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. तब इसमें 73 प्रमुख शहरों को ही शामिल किया गया था. इस साल ये नंबर बढ़कर 4477 हो गया है. इस बार के अवार्ड शहरों में डंपसाइट (कचरा डालने की जगह), प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, तीन R (Reduce Reuse Recycle) के इस्तेमाल और सफाईमित्रों की सुरक्षा के आधार पर तय किए गए.

वीडियो: इंदौर के लिट चौक में पहुंचा दी लल्लनटॉप को क्या देखने को मिला?

Advertisement