इंदौर अपनी स्वच्छता के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है. इसबार हमें इंदौर में कुछ अनोखा देखने का मौका मिला. अयोध्या में बन रहे राम मंदिर कीरेप्लिका, शहर भर से एकत्र किए गए लोहे के स्क्रैप का उपयोग करके तैयार की गई है.यह स्क्रैप-निर्मित रेप्लिका इतनी खास क्यों है? और यह विचार कैसे आया? जानिए इंदौरके महापौर पुष्यमित्र भार्गव से. देखें वीडियो.