The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Indore retired soldier dies by...

'मां तुझे सलाम' पर डांस कर रहे रिटायर्ड फौजी की हार्ट अटैक से मौत, वीडियो में गिरते वक्त हाथ में था तिरंगा

घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि बलविंदर स्टेज पर हाथ में तिरंगा लिए डांस कर रहे थे. डांस करते करते वो अचानक नीचे गिर गए. एक व्यक्ति ने उनके पास आकर हाथ से तिरंगा लिया और लहराने लगा. सभी लोग तालियां बजा रहे थे.

Advertisement
 retired soldier dies heart attack
31 मई को रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह 'मां तूझे सलाम' गाने पर प्रस्तुति दे रहे थे. (फ़ोटो/आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
31 मई 2024 (Updated: 31 मई 2024, 07:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंदौर के एक योग केंद्र में एक रिटायर्ड फौजी की कथित तौर पर हार्ट अटैक से मौत हो गई. 31 मई को रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह 'मां तुझे सलाम' गाने पर प्रस्तुति दे रहे थे. उसी वक्त उनकी हालत बिगड़ी और वो स्टेज पर गिर गए. उनके हाथ में तिरंगा था. लोगों को लगा कि वो प्रस्तुति दे रहे हैं. इसलिए वो तालियां बजाते रहे. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

आजतक से जुड़े धर्मेंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक़ घटना इंदौर के गुमास्ता नगर की है. इसके वीडियो में देखा जा सकता है कि बलविंदर स्टेज पर हाथ में तिरंगा लिए डांस कर रहे थे. डांस करते करते वो अचानक नीचे गिर गए. एक व्यक्ति ने उनके पास आकर हाथ से तिरंगा लिया और लहराने लगा. सभी लोग तालियां बजा रहे थे. गाना खत्म होने के बाद वही व्यक्ति बलविंदर के पास आया. उसने कुछ सेकेंड इंतजार किया, लेकिन बलविंदर ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक़ बाद में वहां मौजूद लोगों ने बलविंदर को CPR दिया. इसके बाद बलविंदर कुछ देर के लिए उठ कर बैठ गए. लोगों से पूछने लगे कि उन्हें क्या हुआ था. बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां ECG हुआ. चेकअप करने के कुछ देर बाद डॉक्टर ने रिटायर्ड फौजी को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई है.

यह भी पढ़ें: हार्ट अटैक के बाद कोमा में गया पति, डॉक्टरों ने मानी हार, 10 सालों बाद होश में लाकर मानी पत्नी

फौजी के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है. बलविंदर सिंह छाबड़ा ने अंगदान का फॉर्म भर रखा था. इसकी जानकारी उनका मोबाइल चेक करने पर मिली. इसके बाद मुस्कान ग्रुप के जरिए उनकी आंखें और त्वचा दान की गईं.

2008 में हुई थी बायपास सर्जरी

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताब़िक बलविंदर की 2008 में हार्ट सर्जरी हुई थी. बलविंदर 31 मई को पहली बार योग शिविर में गए थे. वे मुख्य रूप से लाफ्टर योग और वेट लॉस का योग कराने गए थे. सुबह 6 बजे उनकी प्रस्तुति थी. उन्होंने कहा कि वो प्रस्तुति की शुरुआत डांस से करेंगे. लेकिन प्रस्तुति के दो मिनट के अंदर ही वह गिर गए.

वीडियो: 'हार्ट अटैक के बाद मैं बहुत बदल गया था', सुनील ग्रोवर ने बताया रिकवरी के दौरान क्या-क्या किया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement