The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Indore baraat with cooler in wedding cooler wali baraat video viral

बारात में गजब 'जुगाड़' लगाया, गर्मी और पसीने से बचे बाराती घंटों नाचे, वीडियो वायरल!

ऐसी बारात देख सोशल मीडिया पर भी लोगों की आंखें खुली रह गईं...

Advertisement
indore baraat viral video
शादी में 11 फुल साइज कमर्शियल कूलर अरेंज किए थे. (फ़ोटो/आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
16 जून 2023 (Updated: 16 जून 2023, 12:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गर्मी के मौसम में किसी दोस्त, रिश्तेदार की शादी हो जाए तो सबसे बड़ी टेंशन क्या होती है? आदमियों की होती है कि नाचेंगे कैसे इतनी गर्मी में. पसीना-पसीना हो जाएंगे. औरतों की होती है कि इतना तैयार होकर जाएंगे, मगर पसीना सब खराब कर देगा. इसी बात का तोड़ इंदौर में एक शादी में निकाल लिया गया. ऐसा निकाला कि बाराती खूब नाचे. आप कहेंगे, ऐसा क्या हुआ? दरअसल बारातियों को गर्मी ना लगे, इसके लिए रास्ते में 11 बड़े-बड़े कूलर लगवा दिए गए. वो भी 1.5 किलोमीटर की दूरी कवर करते हुए. इस कूलर वाली बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

आजतक से जुड़े धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक शादी 11 जून की थी. जिसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. शादी इंदौर के रहने वाले बिज़नेसमैन सुधांशु रघुवंशी की थी. सुधांशु की शादी में 11 फुल साइज कमर्शियल कूलर अरेंज किए गए थे. जिनमें स्कूटर के पहिए वाली ट्रॉली फिट भी कराई गई थी. 

आजतक से बातचीत के दौरान सुधांशु ने बताया,

‘शादी की बात चल रही थी. हमने देखा गर्मी बहुत बढ़ती जा रही है. उसी समय हमने सोचा कि बारात में कूलर लगवाए जाएं. गर्मी से बचने के लिए. हमने बाद में घोड़ी बग्गी वाले रजत भैया से बात की. उनसे कूलर के लिए पूछा. तो उन्होंने 11 कूलर और उनके स्टैंड, टायर वाली ट्रोली का जुगाड़ करवाया. सब लोग बारात में कूलर की हवा खाकर बहुत खुश थे. और कूलर की वजह से सब लोगों ने खूब जमकर डांस भी किया. हमारी बारात का लड़की वालों के यहां पहुंचने का समय 10:30 था, लेकिन हम कूलर की हवा में डांस करते-करते रात 12:30 बजे पहुंचे’

(दूल्हे सुधांशु की फ़ोटो/आजतक)

सुधांशु ने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर उन रिश्तेदारों के भी फ़ोन आ रहे हैं जो शादी में नहीं आ पाए. उन्होंने कहा, ‘रिश्तेदारों ने मुझे कहा कि आपने बताया नहीं इतना अच्छा सेटअप किया है गर्मी से बचने का.’  

वीडियो पर कई लोगों ने कॉमेंट्स कर प्रतिक्रिया भी दी. अनील तिवारी नाम के यूजर ने लिखा, 

‘गज़ब व्यवस्था है.’

नरेश नाम के यूजर ने लिखा,

‘नवाबी शौक हैं.’

कृष्णा जेसवाल नाम के यूजर ने लिखा,

‘इंदौर गजब है सबसे अलग है.’

जितनी गर्मी बढ़ रही है उतना ही लोग इससे बचने के जुगाड़ निकाल रहे हैं. आप भी ऐसा कोई जुगाड़ हमें बताइए कमेंट सेक्शन में जाकर. 

Advertisement