नूडल स्नैक के पैकेट पर बिकिनी, हलाल नहीं हराम है!
पैकेट पर औरत का पेट, बिकिनी और 'स्क्वीज मी' लिखा है. हलाल वाला मार्क भी लगा है.
Advertisement

फोटो - thelallantop

तो हुआ क्या ये जानो. लोग भड़क गए, खूब संस्कारी लोग हैं उधर भी. इंडोनेशिया तो वैसे भी मुसलमानों की संख्या के लिए दर फेमस है. बोले, छी: पोर्नोग्राफी को बढ़ावा है, हटाओ मार्केट से. बनाने वाले 'हलाल' का निशान भी लगा दिए हैं इस पर. ये भी चोट्टई है. हटाओ इसको. इस्लामिक लॉ के मुताबिक़ नहीं है ये. हलाल का निशान भी फर्जीवाड़ा है.समाज में इसके कारण खराबी फ़ैल रही थी. तो अथॉरिटीज अब नूडल बनाने वाले को खोजने निकल पड़ी हैं. अभी मिला तो नहीं था. मिल जाए तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जावेगा. धरम-हलाल वाला हमको तो नहीं पता. वो हमारे लिए आउट ऑफ सिलेबस पड़ता है. पर स्नैक्स है, नूडल्स हैं तो सीधे बेच दो. टेस्ट है तो आदमी खाएगा ही न. हर चीज में औरतों की बॉडी को काहे धंसा देते हैं लोग. मने किसी और तरीके से न बिक जाएगी तुम्हारी चीज? कल को मैगी वाले नूडल्स की जगह पैकेट पर क्लीवेज बना दें तो हम उस वजह से थोड़े खाएंगे? हमारे इंदौर में बहुत सेव-नमकीन बनती है. बहुत फेमस है. पर इसलिए फेमस नहीं है कि उस पर किसी का पेट बना हो.