The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Indians died mass drowning at ...

ऑस्ट्रेलिया में 4 भारतीयों की डूबने से मौत, CPR के बाद भी नहीं बची जान

Australia के Victoria में बचावकर्मियों को सूचना मिली कि चार लोग डूब रहे हैं. उन्हें CPR भी दिया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अधिकारियों ने खबर लिखे जाने तक मृतकों के नाम नहीं बताए हैं.

Advertisement
Indians died mass drowning at Australia Philip Island
ऑस्ट्रेलिया में डूबने से चार भारतीयों की मौत हो गई है. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
25 जनवरी 2024 (Updated: 25 जनवरी 2024, 12:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के विक्टोरिया (Victoria) में डूबने से चार भारतीयों की मौत हो गई. 24 जनवरी को फिलिप द्वीप के समुद्र तट पर चारों भारतीय डूब गए. 25 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस हादसे की जानकारी दी.

भारतीय उच्चायोग ने 25 जनवरी को सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर लिखा,

"ऑस्ट्रेलिया में दिल तोड़ देने वाला हादसा: विक्टोरिया के फिलिप द्वीप पर डूबने से 4 भारतीयों की जान चली गई. पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. मेलबर्न में भारत के महावाणिज्य दूतावास की टीम सभी आवश्यक सहायता के लिए मृतकों के दोस्तों के संपर्क में है."

न्यूज एजेंसी PTI ने अधिकारियों के हवाले से कहा है कि ये पिछले लगभग 20 सालों में विक्टोरियन जल क्षेत्र में होने वाला सबसे बुरा हादसा है. 

ये भी पढ़ें: बुजुर्ग को नाले में फेंक बना दी नशे में डूबने की कहानी, फिर ऐसे खुला मर्डर का राज!

एजेंसी ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि दोपहर 3:30 बजे जानकारी मिली कि न्यूहेवन के पास चार लोग पानी में डूब रहे हैं. सूचना मिलने के बाद जब इमरजेंसी सर्विसेज की टीम वहां पहुंची तो सभी ने रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया था.

लाइफ सेविंग विक्टोरिया राज्य एजेंसी के कमांडर केन ट्रेलोर ने बताया,

"फिलिप द्वीप पर पानी में फंसे चार लोगों की सहायता के लिए लाइफ सेविंग टीम को बुलाया गया था. मौके पर पहुंचने पर हमारे लाइफगार्ड्स ने देखा कि ऑफ-ड्यूटी लाइफगार्ड्स ने उनमें से तीन लोगों को पानी से बाहर निकाला था. उसके बाद हमारे रेस्क्यू बोट्स में से एक ने आखिरी व्यक्ति को पानी से निकाला."

बचावकर्मियों ने CPR भी दिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अधिकारियों ने खबर लिखे जाने तक मृतकों के नाम नहीं बताए हैं.

विक्टोरिया पुलिस पूर्वी क्षेत्र के सहायक आयुक्त, करेन न्योहोम ने बताया कि मृतकों में लगभग 20 साल का एक पुरुष, लगभग 20 साल की ही दो महिलाएं और 43 साल की एक महिला शामिल थी. न्योहोम ने कहा कि ये सब एक ही परिवार से थे.

न्योहोम के अनुसार मरने वाली 43 वर्षीय महिला ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रही थी. पुलिस ने पुष्टि की है कि अन्य तीन पीड़ित मेलबर्न में रहते थे. एक पुरुष और दो महिलाओं की मौत मौके पर ही हो गई थी. जबकि लगभग 20 की एक लड़की की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement