अमेरिका: भारतीय छात्र ने कई बार फ्री खाना खिलाया, बस 1 दिन मना किया, बंदे ने हथौड़ा मारकर जान ले ली
America के जॉर्जिया में Indian student का बेरहमी से Murder कर दिया गया, एक शख्स जिसकी वो काफी समय से मदद कर रहा था, उसने ही जान ले ली. आखिर हुआ क्या था?
.webp?width=210)
अमेरिका में एक भारतीय छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. एक व्यक्ति ने छात्र के सिर पर कम से कम 50 बार हथौड़ा मारा. जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं (Indian student brutally killed in America).
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक ये घटना जॉर्जिया राज्य के लिथोनिया शहर की है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी की पहचान जुलियन फॉकनर के रूप में हुई है, वो लिथोनिया का ही रहने वाला है. अरेस्ट किया जा चुका है. ये भी पता चला है कि फॉकनर को नशे की लत है और नशे में ही उसने विवेक की हत्या कर दी.
मदद करने का ये नतीजा निकलाआजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक की पहचान हरियाणा के विवेक सैनी (25) के रूप में हुई है. विवेक हरियाणा के पंचकुला के रहने वाले थे. वो अमेरिका में MBA की पढ़ाई करने गए थे. विवेक एक स्टोर में पार्ट टाइम क्लर्क का काम भी करते थे. वो पिछले कुछ दिनों से फॉकनर की मदद कर रहे थे. बताया जाता है कि विवेक उसे तीन-चार दिन से खाने-पीने की चीज़ें दे रहे थे. लेकिन, 14 जनवरी को जब विवेक ने अपराधी को फ्री में सामान देने से मना किया, तो उसने विवेक पर हथौड़े से हमला कर दिया.
भारत सरकार की तरफ से भी इस पर प्रतिक्रिया आई है. अटलांटा में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने X में पोस्ट करते हुए इस घटना को भयानक और क्रूर बताया और कड़े शब्दों में निंदा की है. अपने पोस्ट में दूतावास ने ये भी बताया,
“हमने घटना के तुरंत बाद विवेक सैनी के परिवार से संपर्क किया और उनके शव को भारत वापस भेजने में हर तरह की काउंसलर सहायता प्रदान की.”
ये भी पढ़ें:- अमेरिका में पुलिस की गाड़ी से भारतीय लड़की की मौत पर हंस रहा था अधिकारी
Vivek को छुट्टी पर घर आना थाविवेक सैनी हरियाणा के बरवाला खंड के भगवानपुर गांव के रहने वाले थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक विवेक 26 जनवरी को छुट्टी के दौरान भारत अपने घर आने वाले थे. हालांकि, इसके लगभग 10 दिन पहले ही उनकी हत्या हो गई.
वीडियो: दुनियादारी: Israel ने अमेरिका को ठेंगा दिखाया, Palestine State का क्या होगा?