और किस-किस को बचाएंगे काले कोट वाले राम?
पूर्व प्रधानमंत्री के हत्यारों, बलात्कारी बाबा का जिसने किया बचाव...
Advertisement

फोटो - thelallantop
पैदा हुआ वकील तो शैतान ने कहालो आज हम भी साहिब-ए-औलाद हो गए: अकबर इलाहाबादीडीडीसीए केस में AAP नेताओं पर अरुण जेटली ने मानहानि केस किया. अरविंद केजरीवाल की मदद के लिए अब राम आगे आए हैं. मशहूर वकील राम जेठमलानी. जेटली के खिलाफ अब जेठमलानी केस लड़ेंगे. एक साल में दो क्लास फांदने वाले जेठमलानी 17 साल की उम्र में वकील बन गए थे. सुप्रीम कोर्ट के सबसे महंगे वकीलों में से एक जेठमलानी कई बड़े केस लड़ चुके हैं. जानिए उन लोगों के नाम, जिनके लिए कोर्ट में बोले राम जेठमलानी- मेरे मुवक्किल के साथ इंसाफ कीजिए मी लॉर्ड.