The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Indian guy from Indore found unclaimed land between Sudan and Egypt and declared himself as a king of the nation named kingdom of Dixit

दुनिया के नक्शे पर एक और देश है, जिसका राजा इंडियन है!

किंगडम ऑफ दीक्षित देश के राजा ने अपने पिता को राष्ट्रपति घोषित कर दिया है.

Advertisement
Img The Lallantop
सुयश ने खुद को किंगडम ऑफ दीक्षित का राजा घोषित किया है, जिसकी जानकारी उसने फेसबुक पर साझा की है.
pic
अविनाश
15 नवंबर 2017 (Updated: 15 नवंबर 2017, 09:47 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आपको पता है कि पूरी दुनिया में कितने देश हैं. नहीं पता होगा तो गूगल बाबा आपको बता ही देंगे. जवाब मिलेगा 195 देश. थोड़ा और तलाश करेंगे तो मिलेगा कि इन 195 देशों में 193 देश यूनाइटेड नेशन के सदस्य हैं और दो देश उसके सदस्य नहीं हैं. लेकिन 14 नवंबर 2017 को दावा किया गया है कि दुनिया में 195 नहीं 196 देश हैं. जिस देश का नाम आपको गूगल की लिस्ट में नहीं मिलेगा, उसे हम बता दे रहे हैं. उस देश का नाम है 'किंगडम ऑफ दीक्षित.'
Suyash new
सुयश ने छिपकिली को इस देश का राष्ट्रीय पशु घोषित किया है.

गूगल के दावे को गलत बताने के लिए आप हमें कटघरे में खड़ा करें, उससे पहले एक बात साफ कर देते हैं. इस देश का दावा हमने नहीं, इस देश को खोजने वाले सुयश दीक्षित ने किया है. दरअसल सूडान और मिस्र की सीमाओं के बीच 800 वर्ग मील की जगह खाली है. पूरी जमीन तकरीबन रेगिस्तानी है, जिसे नक्शे पर बीर तवील के नाम से जाना जाता है. 1899 में जब यूनाइेड किंगडम का सिक्का चलता था, तो यूनाइटेड किंगडम ने सूडान और मिस्र के बीच सीमा का निर्धारण किया. इसके बाद से ही बीर तवील दुनिया का ऐसा इलाका हो गया, जिस पर किसी देश का दावा नहीं है. ऐसे में न तो सूडान देश इस जमीन पर अपना कब्जा मानता है और न ही मिस्र इस जमीन पर अपनी दावेदारी पेश करता है. 2014 में लेखक अलस्टेयर बोनेट ने भी लिखा था कि बीर तवील दुनिया की इकलौती ऐसी जगह है, जहां लोग रह तो सकते हैं, लेकिन कोई भी देश उसपर अपना अधिकार नहीं जताता है. इसे देखते हुए मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले सुयश दीक्षित इस खाली जमीन पर पहुंचे, वहां एक झंडा गाड़ा और उसे किंगडम ऑफ दीक्षित नाम का देश घोषित कर दिया.
Suyash 3
बीर तवील में सुयश के साथ एक ड्राइवर भी था.

सुयश ने खुद को इस देश का राजा घोषित कर दिया है. उसने अपने पिता को इस देश का राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और साथ ही सेना अध्यक्ष भी नियुक्त कर दिया है. सुयश ने छिपकिसी को इस देश का राष्ट्रीय पशु भी घोषित कर दिया है, क्योंकि उन्हें यहां पर छिपकिली के अलावा और कोई भी जगह नहीं दिखी. इस देश में अभी कोई नागरिक नहीं है, इसलिए सुयश ने एक वेबसाइट बनाई है और उसके जरिए लोगों से इस देश की नागरिकता लेने की अपील की है. इसके अलावा सुयश का दावा है कि उसने संयुक्त राष्ट्र संघ को भी एक पत्र लिखा है और नए देश को मान्यता देने की सिफारिश की है.
Suyash plant
बीर तवील में सुयश ने एक पौधा लगाकर उसपर अपना दावा पेश किया.

इस बात की घोषणा खुद सुयश ने अपने फेसबुक पर की है. सुयश पिछले दिनों अपनी कंपनी के ऑफिशियल ट्रिप पर इजिप्ट गए थे. उन्होंने बीर तवील के नो मैन्स लैंड के बारे में पहले से जानकारी जुटा रखी थी. इजिप्ट से एक कार लेकर सुयश बीर तवील के लिए निकले 319 किमी की ड्राइविंग के बाद 5 नवंबर को वो इस इलाके में दाखिल हुए. आगे रेगिस्तानी इलाका था और वहां जाने के लिए कोई सड़क भी नहीं थी. फिर सुयश ने कुछ पौधे के बीज बोए, अपनी कार से पानी निकालकर पौधे को सींचा और फिर पूरे इलाके को अपना देश घोषित कर दिया. इस बात का जिक्र उन्होंने सात नवंबर को अपने फेसबुक पर भी किया है.

इंजीनियरिंग स्टूडेंट रहे हैं सुयश
Suyash Egypt
सुयश अपने आधिकारिक तौर पर इजिप्ट गए थे. वहां से फेसबुक पर उन्होंने तस्वीरें फेसबुक पर डाली थीं.

सुयश इंदौर के रहने वाले हैं. अपनी शुरुआती पढ़ाई शहर के गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूल से की है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग पढ़ी. पढ़ाई खत्म हो गई तो वे गूगल डेवलपर्स ग्रुप इंदौर के कम्यूनिटी लीडर बन गए. बाद में सुयश ने जोमैटो और माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी काम किया. अभी वो सॉफ्टीनेटर कंपनी के सीईओ हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुयश ऑफिशियल दौरे पर इजिप्ट तो चले गए थे, लेकिन बीर तवील इलाके में जाना खतरनाक हो सकता था. सुयश के मुताबिक उस इलाके में कई आतंकी ठिकाने भी हैं, इसलिए दोनों ही देशों यानी इजिप्ट और सूडान के लोग वहां पर नहीं जाते हैं. उन्होंने काफी कोशिशें कीं, इजिप्ट पुलिस को बताया कि वो भारत से आए हैं और बीर तवील इलाके में घूमने जाना चाहते हैं. इजिप्ट पुलिस ने इसकी इजाजत दी, जिसके बाद उन्होंने एक कार और ड्राइवर को हायर किया. पुलिस ने सुयश के जाने के लिए कुछ शर्तें भी रखीं थीं. शर्तें ये थीं कि वो शाम ढलने से पहले वापस आ जाएंगे, कार की लाइट नहीं जलाएंगे और सैन्य ठिकानों की तस्वीरें नहीं खीचेंगे. सुयश ने पुलिस की सारी शर्तें मानने का भरोसा दिया और उस इलाके में दाखिल हो गए.
पहले भी देश घोषित किया गया, किसी ने सिरियसली लिया ही नहीं
Beer tawil
सूडान और मिस्र की सीमाओं से लगा जो लाल घेरा है, वही बीर तवील है.

सुयश दुनिया के कोई इकलौते इन्सान नहीं हैं, जिन्होंने बीर तवील पर अपना हक जताया है. इससे पहले 2011 में जैक शैंकर ने 2011 में कई रंगों का एक झंडा फहराया था. वो अखबार द गार्डियन के लिए एक लेख लिखने के सिलसिले में बीर तवील गया था. एक और अमेरिकी नागरिक जरमिनाह हिटन ने 2014 में बीर तवील पर अपना दावा किया था. अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इन दोनों की दावों को खारिज कर दिया था. सुयश के मुताबिक पहले के लोगों के दावे खारिज हो ही चुके हैं. सुयश ने बताया कि और लोग यहां आए, दावा किया और चले गए, लेकिन खाली जमीन पर पौधा उन्होंने लगाया है तो नियम के हिसाब से वो जमीन उनकी होनी चाहिए. अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस पर क्या फैसला लेगा, वो देखना बाकी है.


वीडियो में देखें अयोध्या में मंदिर बनेगी या मस्जिद
ये भी पढ़ें:
आप सांस की बीमारियों से नहीं मरे हैं, इस अफसर को शुक्रिया कहिए

क्या मोदी से पहले भारतीय प्रधानमंत्रियों की दुनिया में कोई औकात नहीं थी?

ये फेसबुक पोस्ट पढ़ लेंगे तो अापका OTP कोई चुरा नहीं पाएगा

पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राष्ट्रपति कोविंद के अपमान का सच ये है

Advertisement