25 जनवरी 2016 (Updated: 25 जनवरी 2016, 11:54 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
आर्मी के स्पेशल फोर्सेज के लांस नायक शहीद मोहन नाथ गोस्वामी को अशोक चक्र मिला है. शहीद गोस्वामी ने कुपवाड़ा में 11 दिन में 10 आतंकियों को मार गिराया था और पाकिस्तान के एक आतंकी सज्जाद अहमद को पकड़वाया था. कुपवाड़ा के पास हफरूदा के घने जंगलों में उनने 11 दिन की खोज के दौरान 10 आतंकियों को मारा था.
सूबेदार महेंद्र सिंह और शहीद जगदीश चंद को कीर्ति चक्र मिला है. जगदीश चंद पठानकोट एयरबेस में तलाशी अभियान के दौरान आईईडी धमाके में घायल हुए थे, और बाद में शहीद हुए.