The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • India will overtake Japan in Economy in 2026, says IMF report

भारत को लेकर IMF का दावा, अगले साल ही दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा

IMF का अनुमान है कि 2030 तक भारत की अर्थव्यवस्था $6.8 ट्रिलियन तक पहुंच जाएगी.

Advertisement
GDP
भारत को लेकर IMF की रिपोर्ट. (सांकेतिक तस्वीर- Business Today)
pic
सौरभ
6 मई 2025 (Published: 05:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत अगले साल जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. अप्रैल 2025 की अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की नॉमिनल GDP 2025 में $4.187 ट्रिलियन तक पहुंच जाएगी, जबकि जापान की GDP $4.186 ट्रिलियन रहने का अनुमान है.

2024 में भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था. देश की GDP $3.9 ट्रिलियन थी. अभी हम जापान की $4.1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था से पीछे चल रहे हैं. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक देश की बढ़ती आर्थिक दर हमें विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना देगी.

IMF की World Economic Outlook रिपोर्ट में भारत की 2025 के लिए विकास दर 6.3% अनुमानित की गई है. यह अन्य देशों की अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में कहीं अधिक है. साथ ही 2026 में भी भारत की विकास दर 6.3% रहने की संभावना है.

इसके विपरीत जापान की अर्थव्यवस्था 2025 में मात्र 0.6% की दर से बढ़ेगी. IMF ने जनवरी 2025 में जापान की अनुमानित विकास दर 1.1% बताई थी, जिसे घटाकर अब 0.6% कर दिया गया है. इसके पीछे अमेरिकी टैरिफ जैसे दूसरे देशों के व्यापारिक दबावों और जापान की बूढ़ी होती आबादी जैसे कारण बताए गए हैं.

भारत के तेज़ आर्थिक विकास के कारण मजबूत घरेलू मांग और देश में युवाओं की बढ़ती आबादी बताए जा रहे हैं. देश की अर्थव्यवस्था ऐसे समय में बेहतर स्थिति में मानी जा रही है जब वैश्विक अर्थव्यवस्था में व्यापार को लेकर तनाव चल रहा है. और ऐसी नीतियां सामने आ रही हैं जिनमें दूसरे देशों को निशाना बनाया जा रहा है. यहां डॉनल्ड ट्रंप सरकार आने के बाद अमेरिका की नीतियां सबसे अहम हैं.

IMF का अनुमान है कि 2030 तक भारत की अर्थव्यवस्था $6.8 ट्रिलियन तक पहुंच जाएगी, जो उस समय तक जर्मनी से 20% और जापान से 33% बड़ी होगी. इससे पहले 2020 में भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल किया था. रिपोर्ट में यह भी अनुमान लगाया गया है कि अगले चार वर्षों में भारत की आर्थिक वृद्धि 10.1% तक जा सकती है.

वीडियो: खर्चा पानीः कर्ज से 5 ट्रिलियन इकॉनमी का सपना पूरा करेगी मोदी सरकार?

Advertisement