20 जनवरी 2016 (Updated: 20 जनवरी 2016, 12:29 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
सीरीज का चौथा वनडे मैच हमने गिफ्ट में कंगारुओं को दे दिया. जीतने के लिए 349 रन बनाने थे. विराट और शिखर धवन ने शानदार सेंचुरी लगाकर मैच लगभग बना ही दिया था, लेकिन इसके बाद विकेट इस तेजी से गिरे कि ताश के पत्तों वाला मुहावरा याद आ गया.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से लेकर नए नवेले गुुरकीरत मान और ऋषि धवन बेहद गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए. 323 रन पर टीम इंडिया ऑल आउट हो गई और सीरीज का चौथा मैच भी हार गई. पांच मैचों की सीरीज हम पहले ही हार चुके हैं और अब एक ही मैच बाकी है.
https://twitter.com/ANI_news/status/689771444058849280
इससे पहले शिखर धवन ने 126 (113 गेंद) और विराट कोहली ने 106 (92) रन की बढ़िया पारी खेली. रोहित ने तेज शुरुआत दी. लेकिन उनके अलावा कोई बल्लेबाज अच्छा नहीं कर सका.
https://twitter.com/ANI_news/status/689773158044336128
रोहित शर्मा 41 रन बनाकर आउट हुए. धोनी अंडा बनाकर क्रीज से वापस लौट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 348 रन बनाए थे.
https://twitter.com/ANI_news/status/689750677325795328
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डीए वॉर्नर 93 रन बनाकर ईशांत शर्मा की गेंद पर आउट हो लिए. फिंच 107 रन बनाकर उमेश यादव की बॉल पर आउट हो गए. इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट इशांत शर्मा ने लिए और उमेश यादव ने तीन विकेट लिए.
कौन कौन खेल रिया है?इंडिया:
https://twitter.com/ANI_news/status/689645315700473857
ऑस्ट्रेलिया:
https://twitter.com/ANI_news/status/689645389536989185