The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • india coordination committee d...

INDIA गठबंधन की बैठक में कुछ एंकर्स पर हुआ बड़ा फैसला, जल्द ही आएगी लिस्ट

गठबंधन की तरफ से आने वाले समय में कुछ टीवी शो और न्यूज एंकरों को बायकॉट करने का फैसला लिया गया. ऐसे टीवी शो और एंकरों की एक लिस्ट भी तैयार की जा रही है.

Advertisement
Congress, INDIA, Media
INDIA के कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक 13 सितंबर को हुई (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
14 सितंबर 2023 (Updated: 14 सितंबर 2023, 09:17 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक 13 सितंबर को हुई. ये बैठक वरिष्ठ नेता शरद पवार (Sharad pawar) के नई दिल्ली स्थित आवास पर हुई. इस दौरान गठबंधन की तरफ से आने वाले समय में कुछ टीवी शो और न्यूज एंकर्स को बायकॉट करने का फैसला लिया गया. गठबंधन के मुताबिक, ऐसे टीवी शो और एंकर्स की एक लिस्ट भी तैयार की जा रही है. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने इस बात की जानकारी दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लिस्ट में हिंदी और अंग्रेजी दोनों तरह के समाचार चैनल्स के एंकर शामिल होंगे. लिस्ट में उन एंकर्स को भी शामिल किया जाएगा, जो अपने डिबेट प्रोग्राम के दौरान कथित तौर पर विपक्षी नेताओं को पर्याप्त मौका नहीं देते हैं. बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा,

''कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि मीडिया चैनल के उन एंकर्स के नाम तय किए जाएंगे, जिनके शो में गठबंधन की किसी भी पार्टी के कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं होंगे.''

दरअसल, विपक्षी पार्टियां पिछले कुछ समय से मीडिया पर पक्षपात का आरोप लगाती रही हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस ने जरूरी कवरेज नहीं देने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के मंत्री को BJP के लोगों ने ही ऑफिस में बंद कर दिया, अब TMC चुभाने में लगी

इसके साथ ही इंडिया गठबंधन देश के अलग-अलग हिस्सों में सार्वजनिक रैली करेगा. जिसकी शुरुआत अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल से होगी. केसी वेणुगोपाल ने कहा,

''कमेटी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में संयुक्त सार्वजनिक रैली करने का फैसला किया है. पहली संयुक्त सार्वजनिक रैली अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी. जहां महंगाई, बेरोजगारी और BJP की तरफ से किए गए भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए जाएंगे.

उन्होंने आगे कहा,

‘’इंडिया गठबंधन" जाति जनगणना के मुद्दे को उठाने के लिए सहमत हो गया है .समन्वय समिति ने सीटों का बंटवारा तय करने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया है. बैठक में ये निर्णय लिया गया कि सदस्य दल बातचीत करेंगे और जल्द से जल्द निर्णय लेंगे.''

बात बैठक की करें तो शरद पवार के अलावा, कांग्रेस की तरफ से केसी वेणुगोपाल, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा, शिवसेना (उद्धव गुट) की तरफ से संजय राउत,  DMK की तरफ से टी आर बालू,RJD की तरफ से तेजस्वी यादव, JDU की तरफ से संजय झा, नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरफ से उमर अब्दुल्ला, PDP की तरफ से महबूबा मुफ्ती, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की तरफ से डी. राजा और समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान शामिल हुए.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement