The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ind vs Aus Final Jairam Ramesh...

कप हाथ से जाते ही एक दूसरे को पनौती बुलाने का खेल शुरू हो गया!

कोई नेता मोदी को निशाना बना रहा तो कोई इंदिरा गांधी को.

Advertisement
Jairam Ramesh on Kapil Dev. Hanuman Prasad Beniwal and Amit malviya
जयराम रमेश, हनुमान बेनीवाल ने भाजपा पर हमला किया, अमित मालवीय ने जवाब दे दिया.
pic
मानस राज
19 नवंबर 2023 (Updated: 19 नवंबर 2023, 24:21 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

World Cup 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है. अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी उठाई. इस फाइनल मैच को देखने तमाम वीआईपी और सेलेब्रिटीज़ पहुंचे थे - भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स, आदि. इनके अलावा खेल और कला जगत की हस्तियां आई थीं. 

भारत खेत रहा, तो नेतानगरी में इसका दोष अपने राजनैतिक विरोधियों पर मढ़ने की होड़ मच गई. सबसे पहले नंबर लगाया RLP अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने. बेनीवाल के सूबे राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. एक रैली के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को हार का जनरेटर बता दिया.

जब मैच में भारत की टीम दबाव में आती जा रही थी, तब कई ट्रोल्स ने भारत के खराब प्रदर्शन को प्रधानमंत्री की स्टेडियम में मौजूदगी से जोड़ना शुरू कर दिया. जवाब में भाजपा आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने ट्वीट किया, 

‘’इंदिरा को अब लोग पनौती बोलेंगे.''

इस सब के पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने 1983 की विश्वकप विजेता भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव को मैच का न्योता न मिलने को उनकी राजनैतिक पसंद से जोड़ा. रमेश ने X पर लिखा, 

"ये पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि कपिल देव को क्रिकेट एस्टेब्लिशमेंट ने अहमदाबाद के फाइनल में आमंत्रित नहीं किया. कपिल देव भी बिशन सिंह बेदी की तरह अपनी बात खुलकर रखने के लिए जाने जाते हैं. इसीलिए कुछ महीने पहले वो महिला पहलवानों के समर्थन में भी आये थे."

दरअसल स्टेडियम में पूरी दुनिया मौजूद थी, लेकिन कपिल देव नहीं. अब जनता तो मानकर चल रही थी कि वो स्टेडियम में ज़रूर पहुंचेंगे. लेकिन जब वो VIP बॉक्स या क्राउड के बीच नज़र नहीं आए, तब उन्हें खोजा गया. वो मिले एक निजी समाचार चैनल पर. बोले,

''आपने बुलाया मुझे, मैं इधर आ गया. उन्होंने नहीं बुलाया, मैं नहीं गया. यह सिंपल है. मैं चाहता था कि मेरी 1983 वर्ल्ड कप की पूरी टीम वहां हो. लेकिन इतना कुछ काम चल रहा है. बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं, कई बार लोग भूल जाते हैं.''

 Note: भारत की हार से दुखी मत होइये. हम फिर से वापसी करेंगे.

(यह भी पढ़ें:इन पांच वजहों से वर्ल्ड कप हारी इंडिया )

वीडियो: विश्व कप 2023 फाइनल मैच में शाहरुख खान ने कुछ ऐसा किया कि अक्खा इंटरनेट उनकी तारीफ़ कर रहा है

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement