The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • In response to the police beating dalit students in bihar why is kanhaiya kumar not questioning nitish kumar and akhilesh yadav

कन्हैया कुमार, अब नीतीश-अखिलेश को चिट्ठी नहीं लिखोगे?

ये राजनीति की खामोशी है. जो किसी जाति की हमदर्दी के लिए नहीं टूटती.

Advertisement
Img The Lallantop
कन्हैया कुमार. Picture- Reuters
pic
पंडित असगर
5 अगस्त 2016 (Updated: 5 अगस्त 2016, 02:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
3 अगस्त. बिहार पटना में दलितों का प्रदर्शन. जवाब में मिलीं लाठियां. छात्रों को पीटा गया. किसी का सिर फूटा, किसी के पैर टूट गए. बिहार सरकार ने प्रमोशन से रिजर्वेशन हटा दिया और दलितों की स्कॉलरशिप 15 हजार रुपये फिक्स कर दी. जबकि पहले कोर्स-फी के बराबर स्कॉलरशिप मिलती थी. स्टूडेंट इसके खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं. जब स्टूडेंट ने मार्च निकाला और विधानसभा का घेराव किया तो पुलिस से झड़प हो गई और पुलिस ने दौड़ा-दौड़कर पीटा. स्टूडेंट जख्मी हो गए. हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा. 4 अगस्त.  उत्तर प्रदेश कानपुर में एक दलित नौजवान की पुलिस चौकी में मौत हो गई. किसी चोरी के मामले में पूछताछ के लिए लाया गया था. 26 साल के कमल वाल्मीकि को बुधवार रात अहिरवां चौकी में रखा गया था. पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. घर वालों का कहना है कि पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हुई है. घरवालों का गुस्सा फूटा. सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस का कहना है कि उसने सूसाइड किया है. सपा सरकार ने पूरी चौकी के पुलिस वालों के खिलाफ एक्शन लिया. 14 पुलिस वालों पर FIR हो गई. किडनैपिंग और मर्डर का केस चलेगा. अब कोई किसी को खत क्यों नहीं लिखता. कोई प्रोटेस्ट करने के लिए सड़क पर क्यों नहीं उतर रहा. कहां गया सबका गुस्सा. कहां गई दलितों से हमदर्दी. वो जमात कहां है, जो गुजरात के उना में दलितों पर हुए जुल्म को लेकर बहुत मुखर थी. उना में जो हुआ वो गलत था. उसका विरोध होना चाहिए. सजा भी मिलनी चाहिए. लेकिन जब बिहार और यूपी में होता है, तब सब दलित चिंतको को लकवा क्यों मार जाता है?
नीतीश कुमार अब क्यों नहीं बोलते. गुजरात में हुए दलित उत्पीड़न पर तो बीजेपी को नसीहत दे रहे थे. उनके सुशासन में पुलिस स्टूडेंट्स पर लाठियां बरसा रही है. दलितों पर हमले हो रहे हैं. रेप के केस सामने आ रहे हैं. बीते एक महीने में दलितों को पेशाब पिलाये जाने और रेप के बाद मर्डर के केस दर्ज हुए. लेकिन फिर भी खामोशी है. बिहार तुम्हारा वतन है इसलिए वहां की बात करना सही होगा. वहां के तो आप मालिक. वहां किसके सिर ठीकरा फोड़ेंगे.
और हां, वो कन्हैया कुमार कहां हैं. वही जेएनयू वाले. सुना था बड़े क्रांतिकारी हैं. उनका वो तेवर अब कहां हैं. क्या अब वो नीतीश कुमार और अखिलेश यादव को चिट्ठी नहीं लिखेंगे. यूपी और बिहार में दलितों पर जुल्म हो रहा है. कन्हैया कुमार लिखो न एक चिट्ठी नीतीश कुमार और अखिलेश यादव को. तुमने तो स्मृति ईरानी को मां कहते हुए रोहित वेमुला के लिए खत लिखा था और एक दोस्त के सवाल के बहाने स्मृति ईरानी से पूछा था, 'जहां अपनी माता के अलावा, हमारे पास गौ माता, भारत माता, गंगा माता और मां स्मृति हैं. रोहित वेमुला कैसे मर सकता है.' आज तुम्हारे खत और तुम्हारे सवाल कहां हैं. या यहां तुम्हारी दाल नहीं गलेगी हीरो बनने के लिए. दलितों की हमदर्द बसपा सुप्रीमो मायावती की खामोशी गले नहीं उतर रही. अगर गुजरात में भाजपा और आरएसएस से फुर्सत मिले, तो बिहार भी हो आइए. जो पटना में पिटे हैं, वो भी रोहित वेमुला की तरह दलित स्टूडेंट ही हैं. यूपी में विपक्ष में हो, कानपुर की चौकी में दलित का मर्डर हो गया. मगर आप गुजरात के लिए फिक्रमंद हैं. एनसीआरबी (National Crime Records Bureau) की रिपोर्ट के मुताबिक दलित उत्पीड़न के मामले में पहले नंबर पर यूपी है. दूसरे पर राजस्थान और तीसरे पर बिहार है.
गुजरात में दलितों पर हमला हुआ खूब चर्चा हुई. होनी भी चाहिए. लेकिन बिहार और यूपी में खामोशी. दलितों की परवाह करने का दावा करने वाली पूरी की पूरी जमात में सन्नाटा है. ये जमात ऊना में जो दलितों के साथ हुआ, उसको लेकर बड़ी फिक्रमंद थी. अब मुंह क्यों नहीं खुल रहा. ये राजनीति की खामोशी है. जो किसी जाति की हमदर्दी के लिए नहीं टूटती. चाहे वो मुसलमान हों या फिर दलित. ये टूटती है तो सिर्फ वोटों के लिए. राजनीतिक मुनाफे के लिए.

ये भी पढ़ें

'खुद मंदिर बनवाया 10 लाख रुपये देकर, पर दलित हूं, वहां पूजा नहीं कर सकती'

जब तक गाय माता भारत माता नहीं बन जातीं, चुप मत बैठो: BJP MLA राजा सिंह

Advertisement