The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • In Moradabad, A cow fell in a ...

कोई कुत्ता मार जाता है, कोई जान पर खेल गइया बचाता है

लोग जानवरों से जलते हैं, उन्हें मजे के लिए मार डालते हैं, ऐसे में एक अच्छी खबर आई है.

Advertisement
Img The Lallantop
Credit: ANI
pic
श्री श्री मौलश्री
14 जून 2016 (Updated: 14 जून 2016, 10:27 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बहुत दिनों से एक के बाद एक ऐसी ख़बरें आ रही हैं. जानवरों को कभी कोई पीट रहा है, कोई उनके बाल जला रहा है. कोई गोली ही मार दे रहा है. कभी किसी गधे को बेमतलब पीटा जा रहा है, कभी कुत्तों को मार दिया जा रहा है. आज ही एक और खबर आई.
अब गाजियाबाद में एक आदमी को कुत्तों के भौंकने की वजह से बहुत प्रॉब्लम हो रही थी. और उससे भी ज्यादा प्रॉब्लम इस बात से थी कि पड़ोस वाली औरत कुत्तों को रोज़ खाना खिलाती हैं. वैसे हर कॉलोनी में इस तरह के एकाध जलकुकड़े ज़रूर होते हैं. लेकिन ये वाले कुछ ज्यादा नीच निकले. इनको इतना गुस्सा आया कि लाठी से दौड़ा-दौड़ा कर कुत्तों को मारने लगे. एक कुत्ते को इतना मारा कि बेचारा वो कुत्ता मर गया. CCTV कैमरे में इनकी ये हरक़त रिकॉर्ड हो गई. पुलिस में FIR कर दी गई है.
दो दिनों पहले अभी वड़ोदरा में भी ऐसा ही कुछ हुआ था. दो 'शूरवीर' थे. एक कुत्ते को बाइक के पीछे बांध कर घसीट लिए. सिर्फ मज़े लेने के लिए. वो तो गनीमत है कि दो भले लड़कों ने बचा लिया. अब उस कुत्ते का इलाज चल रहा है.
credit: ANI
credit: ANI

लेकिन जो लोग इस तरह अपने से कमज़ोर किसी जानवर, बच्चे या बुज़ुर्ग को इस तरह से मारते हैं. क्या साबित करना चाहते हैं? बहुत स्ट्रांग हैं? स्टड हैं? कोई हीरो हैं? किसी दिन जब इनको इनसे बड़ा वाला कोई मिल जाएगा, पूरा पिलपिला जाएंगे.
खैर, इन सारी बुरी वाली बातों के बीच में एक अच्छी वाली खबर भी आई है.
मुरादाबाद का किस्सा है. एक बिना मुंडेर वाला कुआं था. 35 फीट गहरा. एक गाय कहीं से घास चर के आ रही होगी. कुएं में गिर गई. लेकिन वहां आस-पास भले लोग रहते थे. पुलिस और फायर-ब्रिगेड वालों को बुला लिया. सबने मिल कर उस गाय को बाहर निकाला. अब उसका भी इलाज करवा रहे हैं.
credit: ANI
credit: ANI

credit: ANI
credit: ANI

हालांकि ये एक छोटी से बात है. लेकिन इतनी सारी बुराई के बीच में ऐसी छोटी सी एक भी अच्छी खबर मिल जाती है तो अच्छा लगता है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement