PUBG खेलने से मना किया तो मां को मार दिया, फिर दोस्तों के साथ पार्टी की, पापा से झूठ बोल दिया
बेटे ने मां के सिर पर पिस्टल सटाकर गोली मारी और कहा "बस हो गया…अब नहीं…"

लखनऊ (Lucknow) की एल्डिको कॉलोनी के एक फ्लैट में एक छोटा परिवार हंसी खुशी रह रहा था. परिवार में मां, एक बेटा और एक बेटी थी. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक बच्चों के पिता इंडियन आर्मी में अफसर हैं और फिलहाल कोलकाता में पोस्टेड हैं. लेकिन 8 जून को खबर आती है कि 16 साल के बेटे ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी. यही नहीं ये लड़का तीन दिन तक अपनी मां की लाश के साथ कमरे में बंद रहा. लेकिन लड़के ने आखिर अपनी मां हत्या की क्यों? पुलिस के मुताबिक जवाब है कि मां, बेटे को PUBG खेलने से मना करती थी.
घटना रविवार, 5 जून की है. पुलिस के मुताबिक 40 साल की साधना अपने बेटे को PUBG खेलने के लिए मना कर रही थी. बेटे को गुस्सा आ गया. गुस्सा इतना कि उसने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी मां की जान ही ले ली. बेटे ने मां के सिर पर पिस्टल सटाकर गोली मारी और कहा बस हो गया…अब नहीं… मां की मौके पर ही मौत हो गई.
कहानी यहीं खत्म नहीं होती. अपनी मां की हत्या करने के बाद रात को लड़के ने अपने दो दोस्तों को घर बुलाया. पार्टी की. खाने के लिए अंडाकरी ऑनलाइन ऑर्डर की. और उसके बाद दोस्तों के साथ फुकरे मूवी देखी. दोस्तों ने पूछा कि, मां कहां हैं, तो कह दिया कि वो तो चाची के घर गई हैं.
खबरों के मुताबिक, लड़के ने अपनी 10 साल की बहन को एक कमरे में बंद कर दिया. और खुद तीन दिन तक मां की लाश के साथ रहा. लेकिन तीन दिन बाद लाश सड़ने लगी. जब लाश से बदबू आई तो लड़के ने अपने पिता को फोन किया. और मां की मौत के बारे में बताया. लेकिन पूरी बात नहीं बताई. पिता ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी.
इंडिया टुडे के आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि लड़के ने पहले कहानी बनाई कि एक इलेक्ट्रीशियन आया था और उसने मां की हत्या कर दी. लेकिन ढाई घंटे की तफ्तीश के बाद पूरी कहानी ही पलट गई. फिलहाल लड़के को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
वीडियो: CM योगी से मिलने पहु्ंचे युवक की मौत कैसे हुई? लखनऊ कमिश्नर ने ये बताया