The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • In Delhi Thief Was Caught Red Handed And Then Celebrated His Birthday Video Viral

चोर को पकड़ा, फिर बर्थडे मनाया, वीडियो वायरल लेकिन असली खेल ये है!

चोर के बर्थडे मनाने का वीडियो जमकर शेयर हो रहा है.

Advertisement
thief-birthday-delhi
चोर के बर्थडे कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
pic
अंशुल सिंह
28 जून 2022 (Updated: 29 जून 2022, 02:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चोर का जन्मदिन. इंटरनेट पर इस घटना से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स घटना के बारे में जानकारी देते हुए कह रहा है, 
'आज हमारे ब्लॉक में चोर पकड़ा गया. ये बता रहा है कि आज मेरा बर्थडे है, तो आज हम इसका बर्थडे मना रहे हैं.'
इसके बाद वीडियो मे दिख रहा लड़का केक काटता है और आस-पास खड़े लोग 'हैप्पी बर्थडे चोर' कहने लगते हैं.

वीडियो को पत्रकार खुशबू मट्टू ने ट्वीट कर लिखा, 


नई दिल्ली में एक सोसाइटी के निवासियों ने एक चोर का जन्मदिन मनाया, जिसने चोरी करते हुए कबूल किया कि आज उसका जन्मदिन था. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

क्या है चोर के जन्मदिन की कहानी?

सबसे पहले जब हमने वीडियो के बारे में सर्च किया तो हमें यूट्यूब चैनल Divya Delhi पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला. 15 सितंबर 2020 को अपलोड हुए इस वीडियो में घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि,


'वीडियो दिल्ली के पश्चिम विहार में बीजी6 का है. यहां के लोगों ने चोरी करते हुए तीन चोरों को पकड़ा लेकिन दो चोर फरार हो गए. बचे हुए एक चोर ने बताया कि आज उसका जन्मदिन है. इसके बाद सोसाइटी के प्रधान दीपक मदान ने चोर का बर्थडे मनाया.'

यहां से क्लू लेकर हमने घटना के बारे में और अधिक सर्च किया. सर्च से हमें फेसबुक यूज़र दीपक मदान दीपू के अकाउंट पर वायरल वीडियो से जुड़ा 11 सितंबर 2020 का पोस्ट मिला. इसका कैप्शन है,

आज BG-6 माँ लक्ष्मी अपार्टमेंट में चोर पकड़ा गया और उसकी खातिरदारी की तो उसने बताया कि आज इसका जन्मदिन है. हमने बड़ी धूमधाम से जन्मदिन मनाया और अब इसको इसके घर भेजने के लिए सरकारी गाड़ी मंगवाई है. पुलिस बहुत दिन से ढूंढ़ रही थी और बहुत केस चल रहे हैं इस पर.


इसके बाद दी 'लल्लनटॉप' ने दीपक मदान दीपू से संपर्क किया. उन्होंने बताया,

'घटना लगभग दो साल पुरानी है, तब सोसाइटी में लगातार चोरी की शिकायतें सामने आ रही थीं. चोरी के एक मामले में हम लोगों ने तीन चोरों को पकड़ा था. इन तीन में से दो चोर भाग खड़े हुए लेकिन एक भागने में असफल रहा. इसके बाद हमने पूछताछ कि तो उसने बताया कि आज उसका जन्मदिन है. हमने पहले तो उसे भर पेट समोसे खिलाए और फिर केक काटकर उसका जन्मदिन मनाया. आखिर में हम लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया था.'

कुल मिलाकर बात ये है कि जिसे लोग हालिया घटना समझकर शेयर कर रहे हैं वो लगभग दो साल पुरानी है. दिल्ली के पश्चिम विहार में महालक्ष्मी अपार्टमेंट के प्रेसीडेंट दीपक मदान ने इस घटना से जुड़ी जानकारी और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर भी किए थे.

Advertisement