The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • In Central america, a reporter...

वो मरता रहा और रिपोर्टर उसका इंटरव्यू लेती रही

अमेरिका में हुई है ये शर्मनाक घटना.

Advertisement
Img The Lallantop
Youtube
pic
श्री श्री मौलश्री
16 अगस्त 2016 (Updated: 16 अगस्त 2016, 12:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दुनिया में एक बेवकूफ ढूंढ़ने जाओ, 72 मिल जाएंगे. इतनी भी समझ नहीं होती कि कब, क्या किया जाना चाहिए. कई बार अपनी खबर को 'ब्रेकिंग न्यूज़' बनाने के चक्कर में लोग बिलकुल बेसिक सी बात का भी ध्यान नहीं देते. अमेरिका के एल साल्वाडोर इलाके में एक रिपोर्टर ने ऐसी ही बेवकूफी की है. एक आदमी का एक्सीडेंट हुआ था. वो सड़क के किनारे पड़ा हुआ था. चोट लगी थी. रिपोर्टर उसमें भी माइक और कैमरा लेकर घुस गई. पूछने लगी, आपको क्या हुआ? आप कहां जा रहे थे, जब ये एक्सीडेंट हुआ? क्या आपने आते हुए ट्रक को नहीं देखा था? मतलब टोटल बकवास कर डाली. राजू श्रीवास्तव जो बात अपने जोक्स में कहते हैं. यहां इस वीडियो में हकीकत में हो रही है. वीडियो में जख्मी आदमी एक्सीडेंट के बाद तड़प रहा है और रिपोर्टर उससे पूछ रही है, क्या आप डॉक्टर के पास जाना चाहते हैं? मतलब सर पीट ले इंसान ये बातें सुनकर. इंटरव्यू के बाद भी वो रिपोर्टर और कैमरामैन आपस में बात कर रहे हैं. लेकिन ज़मीन पर पड़े उस आदमी को डॉक्टर के पास नहीं ले जा रहे हैं. पता चला है कि जब वीडियो रिकॉर्ड होना बंद हुआ. उसके थोड़ी ही देर बाद वो आदमी मर गया. उसके बाद क्या हुआ, पता नहीं. लेकिन दुनिया से इंसानियत थोड़ी सी और मर गई. https://www.youtube.com/watch?v=LDAzdJ47hJQ

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement