The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Impact feature UP Govt making ...

प्रचार-प्रसार: यूपी में मिशन मोड में काम कर रही केंद्र की हर घर 'नल से जल' योजना

बुंदलेखंड और विंध्य के 9 जिलों में 21 लाख में से करीब 14 लाख ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुंचा दिया गया है.

Advertisement
UP Jal jeevan mission
सिविल सेवा दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम
pic
लल्लनटॉप
21 अप्रैल 2023 (Updated: 21 अप्रैल 2023, 04:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

16वें सिविल सेवा दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित ''विकसित भारत" कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश ने अपनी अलग ही छाप छोड़ी. दरअसल, जल जीवन मिशन को लेकर उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से यूपी से प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, अनुराग श्रीवास्तव को योजना पर बोलने के लिए नामित किया गया था. सिविल सेवाओं के इस सबसे बड़े कार्यक्रम में अनुराग श्रीवास्तव ने "पाइप्ड वॉटर फॉर ऑल-जल जीवन मिशन" विषय पर सम्बोधित किया. उन्होंने बताया कि कैसे बुंदेलखंड जैसी सूखी धरती पर सरकार मिशन मोड में हर घर जल योजना को विस्तार दे रही है.

इस राह में मुश्किलें भी कितनी हैं. बुंदेलखंड में पीने के पानी की दुश्वारियां हैं, विंध्य क्षेत्र में महिलाओं का मीलों दूर से पानी ढोकर लाने जैसी समस्याएं हैं, पश्चिम के जिलों में पानी का संकट है और किस तरह आर्सेनिक व फ्लोराइड प्रभावित पूर्वी उत्तर प्रदेश में जल जनित बीमारियों के कारण लोग गांव छोड़ने को मजबूर थे. लेकिन इन चुनौतियों के बावजूद सरकार हर घर तक नल पहुंचाने के मिशन पर तेजी से आगे बढ़ रही है. कनेक्शन के रोज नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है.

कई जिलों में नल कनेक्शन देने का काम अंतिम चरण में

कार्यक्रम को लेकर केन्द्रीय जल जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को ट्वीट करके खुले मन से यूपी में हर घर नल से जल योजना की प्रगति की सराहना भी की है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश "हर घर नल से जल" पहुंचाने की मोदी जी की संकल्पना को पूरा करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है.

अपने प्रेजेंटेशन के दौरान प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने यूपी में जल संकट से जूझ रहे जिलों में ''हर घर जल'' योजना से लगातार आए बदलाव की कहानी भी सुनाई. प्रमुख सचिव ने सिविल सेवकों को बताया कि हर घर नल से जल पहुंचने से गांव-गांव में कैसे परिवर्तन आ रहे हैं. सूखे से प्रभावित बुंदेलखंड के सात जिले और विंध्य का मिर्जापुर जिला 50 प्रतिशत से अधिक परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचाने वाले जिलों में सबसे आगे हैं. यूपी के कई जिलों में नल कनेक्शन देने का काम अंतिम चरणों में पहुंचने वाला है. बुंदलेखंड और विंध्य के 9 जिलों में 20,94,625 (करीब 21 लाख) में से 13,98,698 (करीब 14 लाख) ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुंचा दिया गया है.

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ 20 अप्रैल को उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया. समापन अवसर पर 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे. उन्होंने यहां सिविल सेवकों को सम्बोधित करते हुए स्‍वच्‍छ भारत अभियान, अमृत सरोवर अभियान, जल जीवन मिशन योजनाओं की सफलता को उदाहरण के रूप में अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता जिस योजना को अपना लेती है, वो योजनाएं सफल हो जाती हैं. इस कार्यक्रम से देश भर सिविल सेवक बड़ी संख्या में जुड़े थे.

योजना को योगी सरकार तेजी से पूरा कर रही- स्वतंत्र देव सिंह

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा बैठक में यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश समय से पूर्व जल जीवन मिशन योजना को पूरा करने के लिए संकल्पकृत है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार तेजी से यूपी में पूरा करा रही है. उन्होंने नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव को योजना की प्रगति पर बधाई देते हुए कहा कि विभाग पीएम मोदी और सीएम योगी के सपनों को साकार करने की ओर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन टीम का एक-एक सदस्य अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन कर रहा है. समीक्षा बैठक में जल शक्ति मंत्रालय की सचिव विनि महाजन व जल निगम उत्तर प्रदेश (ग्रामीण) के एमडी डॉ. बलकार सिंह समेत अन्य अधिकारी इस समीक्षा बैठक में मौजूद रहे.

(ये आर्टिकल प्रायोजित है.)

वीडियो: खर्चा पानी: घर खरीदारों के लिए सरकार का बड़ा कदम!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement