The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • impact feature creatorshala a ...

प्रचार-प्रसार: कंटेंट क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स के लिए एक इकोसिस्टम बनाने की कोशिश- Creatorshala

सभी ब्लॉगर्स, इन्फ्लुएंसर्स और सोशल मीडिया के प्रशंसकों के लिए, जो अपने क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, उनके लिए 'Creatorshala' है एक सुनहरी चाभी है, जो उन्हें आगे बढ़ने के बहुत से अवसर देगी.

Advertisement
Creatorshala
हिमांशु मित्तल.
pic
लल्लनटॉप
16 सितंबर 2022 (Updated: 16 सितंबर 2022, 03:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सभी ब्लॉगर्स, इन्फ्लुएंसर्स और सोशल मीडिया के प्रशंसकों के लिए, जो अपने क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, उनके लिए 'Creatorshala' है एक सुनहरी चाभी है, जो उन्हें आगे बढ़ने के बहुत से अवसर देगी.

"भविष्य की भविष्यवाणी करने का सबसे अच्छा तरीका उसे बनाना है!" यह तो हम सभी ने सुना होगा. लेकिन Creatorshala के सीईओ हिमांशु मित्तल इसे जी रहे हैं. कोविड-19 ने एक ट्रक की तरह डिजिटल क्षेत्र को प्रभावित किया है. और जैसा कि हम 'नए सामान्य' (New Normal) के अनुकूल हो रहे हैं, ऐसी कई कंपनियां हैं जो इसकी शिकार हुई हैं. इस बीच, कुछ को बहुत नुकसान हुआ. लेकिन फिर कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने इस स्थिति का भरपूर फायदा उठाया. हिमांशु एक ऐसा प्लेटफॉर्म लेकर आए हैं, जो कंटेंट क्रिएटर्स के साथ-साथ उन कंटेंट क्रिएटर्स की तलाश करने वाले ब्रांड्स दोनों की मदद करेगा.

Creatorshala क्या है और क्या इसे अन्य प्लेटफॉर्म से अलग बनाता है?

जितने भी ब्लॉगर्स, इन्फ्लुएंसर्स और सोशल मीडिया के प्रशंसक हैं, जिन्हें अपने क्षेत्र में आगे बढ़ना है, उन्हें Creatorshala एक मंच देता है. आगे बढ़ने के लिए रास्ते भी देता है. यह सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स का एक नेटवर्क है जो इस प्लेटफॉर्म पर इंटरैक्ट करते हैं और अपने विचारों के साथ-साथ अपनी विचारधाराएं भी व्यक्त करते हैं. और उनको सिर्फ ब्रांड्स कोलेबोरेशंस के ज़रिये वह सहयोग देते हैं जिसके वे हक़दार हैं. 

हमारा 'सिर्फ' पर ज़ोर देने का कारण यह था कि ऐसे कई प्लेटफ़ॉर्म और प्लेस हैं जिन्हें डिज़ाइन किया गया है और ये मशहूर हस्तियों और प्रभावशाली लोगों के लिए इंटरनेट पर उपलब्ध हैं. ये प्लेटफॉर्म्स हमारे साथी वेरिफ़ाइड हस्तियों को स्पॉटलाइट और पहचान देकर एक अच्छा काम करते हैं.

हालांकि, जो लोग इन प्लेटफार्मों पर भारी पड़ते हैं, वे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स हैं जो इस मुक़ाबले से भरी दुनिया में अपना रास्ता ढूंढते है आगे बढ़ने के लिए और कामयाबी के लिए कोशिश कर रहे हैं. हमारी राय में, हर किसी के पास एक विशेष जीवन कथा है जो दूसरों को प्रेरित कर सकती है और नए लोगों को आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार होने में मदद कर सकती है. Creatorshala एक ऐसा मंच है जिसे इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को काफी पहचान मिली है और जिसके वे हक़दार हैं. यह एक माध्यम है ब्रांड्स और कंटेंट क्रिएटर्स के बीच का जो आगे बढ़ना चाह रहे हैं ज़िन्दगी में और इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. 

जैसे हमने एक डायलॉग से सुना हैं, “अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, राजा वही बनेगा जो काबिल होगा.” Creatorshala स्पष्ट रूप से इसका प्रचार करता हैं और आपको हुनर का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच दे रहा है. यह उन सब के लिए सुनहरा मौका हैं जिसका उन्हें इंतज़ार था, जो अपनी पहचान बनाना चाहते हैं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के रूप में. साथ-साथ अपने करियर में आगे बढ़ने में रूचि रखते हैं.

Creatorshala के हर यूजर को एक मैगज़ीन जैसा कवर मॉडल दिया जायेगा, जिसका लक्ष्य हैं ब्रांड्स को प्रभावित करना और ब्रांड्स के सहयोग से Creatorshala के यूजर्स को कोलेबोरेशंस देना, जिसमें उनकी रूचि हो और जिसके वे हक़दार हैं.

मैगज़ीन से मतलब हैं कि हर यूजर का सम्पूर्ण ब्योरा दिया जाएगा. जैसे कि यूजर्स किस प्रकार का कंटेंट बनाते हैं. उनके पिछले सारे काम जो उन्होंने किए हैं और उनका अनुभव क्या रहा हैं. Creatorshala इन प्रतिभाशाली और मेहनती सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और हाई-प्रोफाइल ब्रांड्स और कंपनियों के बीच एक माध्यम होगा. समर्पित और क्रिएटिव सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स Creatorshala के ज़रिये प्रसिद्ध और प्रमुख ब्रांड्स और व्यवसायों से जुड़ सकते हैं.  

ब्रांड्स Creatorshala के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के ज़रिये अपने लिए योग्य ऐंबेसेडर्स चुन सकते हैं और अपने सपने सच कर सकते हैं. उन्हें उनका ड्रीमवर्क देकर, इस आदर्श वाक्य के साथ, Creatorshala शुरू हो गई है और फल-फूल रही है!

प्रचार-प्रसार: कैसे देगा महंगाई को मात बनारस का साड़ी उद्योग?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement