The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Imam killed after Hindu mob attacks mosque in India’s Gurugram

'हिंदू-मुस्लिम बैठ के खाये थाली में', नूह हिंसा में जान गंवाने वाले मौलाना ने वीडियो में क्या कहा?

मौलाना साद की उम्र सिर्फ 22 साल थी. दंगाइयों ने उनकी हत्या कर दी. अब पुराना वीडियो वायरल...

Advertisement
Maulana Saad killed as rioters put mosque on fire in Gurgaon Sector 57
पहले मस्जिद जलाया, फिर गोली मारकर की मौलाना की हत्या (साभार - सोशल मीडिया)
pic
पुनीत त्रिपाठी
2 अगस्त 2023 (Updated: 2 अगस्त 2023, 06:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नूह से गुरुग्राम तक पहुंची हिंसा में दंगाइयों ने एक मस्जिद में आग लगा दी. इसके बाद इस मस्जिद के इमाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इमाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इमाम हिंदू-मुस्लिम एकता की बात कर रहे हैं. 22 साल के इस इमाम के वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि मंगलवार (1 अगस्त) की भोर में एक भीड़ ने गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एक निर्माणाधीन मस्जिद में आग लगा दी. इसके बाद भीड़ ने इमाम को पीटा और फिर गोली मारकर हत्या कर दी.

वायरल वीडियो में इमाम कह रहे हैं,

"हिंदू मुस्लिम बैठ के खाये थाली में, ऐसा हिंदुस्तान बना दे या अल्लाह!"

दंगे में जान गंवाने वाले मौलाना साद अंजुमन जामा मस्जिद में मौलवी थे. मस्जिद में आग लगाए जाते वक्त वहां तीन और लोग मौजूद थे. इनमें से एक और घायल है. दो लोग सही-सलामत हैं. डिप्टी कमीश्नर नितिश अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा,

'50-60 उपद्रवियों ने मंगलवार भोर में अंजुमन (मस्जिद) पर आजगनी और गोलीबारी की. इस हमले में एक की जान गई है, वहीं एक और आदमी के घायल होने की जानकारी मिली है.'

डीसीपी के मुताबिक जिस समय मस्जिद पर हमला हुआ, पुलिस बल वहां सुरक्षा में तैनात था. लेकिन हमलावरों की संख्या बहुत ज्यादा थी और उन्होंने अचानक गोली चला दी. पुलिस घटना से जुड़े वीडियो जुटा रही है और हमलावरों की पहचान की जा रही है. कुछ संदिग्ध हमलावरों को हिरासत में भी लिया गया है.

डीसीपी के मुताबिक़ समूचे गुरुग्राम में मंगलवार सुबह की इस घटना के बाद से सांप्रदायिक हिंसा की कोई ख़बर नहीं है. इस घटना के बाद बीबीसी ने इमाम साद के भाई शादाब अनवर से बात की. अनवर ने कहा,

'मैं अपने भाई का बस चेहरा ही देख पाया हूं. अभी हम शवगृह पर ही हैं. मेरे भाई पिछले सात महीने से इस मस्जिद के इमाम थे. मेरे भाई की उम्र महज़ 22 साल थी.'

शादाब ने आखिरी बाद मौलाना साद से सोमवार रात लगभग 11 बजे बात की थी. उन्होंने बीबीसी को आगे बताया,

'हम मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. आज मेरे भाई को वापस घर लौटना था. उसका टिकट था. मैंने उसे फ़ोन करके समझाया कि अभी माहौल ठीक नहीं है. जब तक हालात सामान्य ना हो मस्जिद से बाहर ना निकले. यही आख़िरी बात मेरी उससे हुई.'

बताते चलें, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस हिंसा पर कहा है कि इसमें हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से करवाई जाएगी. खट्टर ने बताया कि 116 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीएम ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसके आधार पर बाकी दोषियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा. खट्टर ने कहा कि पुलिस किसी भी दोषी को नहीं बख़्शेगी. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: नूह हिंसा पर क्या खट्टर सरकार और पुलिस इन सवालों के जवाब दे पाएंगे?

Advertisement