8 अगस्त 2016 (Updated: 8 अगस्त 2016, 02:41 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
चेन्नई के सायदापेट में एक नासपीटे पति ने अपनी वाइफ को जिंदा जला दिया. और कार में ही छोड़ दिया.
चेन्नई के तेयनामपेट में एन प्रेमा अपनी फैमिली के साथ वहां रहती थी. उसके दो बच्चे हैं. पूरा परिवार छुट्टियां मनाने के लिए एक ट्रिप पर गया था. मौज-मस्ती कर के सारे संडे को वापस आ रहे थे. कार में किसी बात को लेकर प्रेमा और उसके हसबैंड नागराजन के बीच तू तू-मैं मैं शुरू हो गई. बढ़ते-बढ़ते बात बिगड़ गई.
अपनी बात प्रूव करने के लिए प्रेमा ने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया. जो नागराजन ने इमरजेंसी के लिए बाटली में भर कर रखा था. उसने ऐसा नागराजन को डराने के लिए किया था. पर चीजें उलट गईं. प्रेमा की इस हरकत से नागराजन चिढ़ गया और उसने माचिस से आग लगा दी. कार में उसके दो बच्चे थे. उनका भी ख्याल नागराज को नहीं आया.
अपने पति की इस हरकत से प्रेमा शॉक रह गई. उसने फौरन अपने दोनों बच्चों को कार से धक्का दे दिया. खुद भी निकलना चाहती थी पर अटक गई. और बुरी तरह जल गई. उसका चार साल का बच्चा भी आग में झुलस गया. दोनों को नाजुक हालत में किलपॉक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.
प्रेमा ज्यादा जल चुकी थी. जिससे शाम 6 बजे उसकी मौत हो गई. लेकिन मरते-मरते प्रेमा ने पुलिस को अपने पति के खिलाफ बयान दे दिया था. बेटे का इलाज चल रहा है. सायदापेट पुलिस ने मर्डर के चार्ज में नागराजन को अरेस्ट कर लिया है.