The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Hum Hain Happy - 6 Pack Band,Y...

इंडिया के हिजड़ों का ये वीडियो सुपरहिट हो रहा है, आपने देखा क्या

अब उनकी बारी हमारे टीवी, कंप्यूटर और टाइमलाइन पर सॉलिड दस्तक देने की है. क्योंकि आ गया है हिजड़ों का पहला म्यूजिक बैंड.

Advertisement
Img The Lallantop
Source - Youtube
pic
सौरभ द्विवेदी
6 जनवरी 2016 (Updated: 12 मई 2016, 08:39 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आपने रेड लाइट, ट्रेन और शादियों में तो हिजड़ों को गाते नाचते खूब देख लिया. अब उनकी बारी हमारे टीवी, कंप्यूटर और टाइमलाइन पर सॉलिड दस्तक देने की है. क्योंकि आ गया है हिजड़ों का पहला म्यूजिक बैंड. जिसका नाम है 6 पैक बैंड. जैसा कि नाम से ही जाहिर है, इसमें 6 हिजड़े हैं. इन्हें लॉन्च किया है यशराज फिल्म्स की यूथ विंग वाई फिल्म्स ने. बैंड ने 6 जनवरी को अपना पहला सिंगल भी लॉन्च कर दिया. इसका टाइटिल है हम हैं हैप्पी. कमाल का गाना है. शुरुआत एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के वॉयस ओवर से होती है. जहां वो देश में ट्रांसजेंडर यानी हिजड़ों की हालत पर बात करती हैं. बकौल अनुष्का ये हमें ट्रैफिक लाइट पर कुछ दया मुस्कान और पैसे की आस में देखते हैं. मगर हम हिंदुस्तानी नजर फेर लेते हैं. फिर भी इनका स्वाभिमान कम नहीं होता. इसके बाद एक रपचिक गाना शुरू होता है. इसमें इंगलिश है. हिंदी है और है भरपूर स्वैग. बैंड का पहला गाना है हम हैं हैप्पी. जो अंग्रेजी में गाने वाले फैरेल विलियम्स के गीत 'हैप्पी' का हिंदी वर्जन है. इसे रीक्रिएट करने वाले हैं आशीष पटेल. शाबाश आशीष. ये कमाल की लाइंस तो पढ़िए.
"खुश रहो नाचो गाओ आओ बजाओ ताली झूमो नाचो जिंदगी क्या उखाड़ने वाली खुश रहो दुनिया न तेरे साथ रोने वाली बिकॉज एम हैप्पी"
गाने के आखिर में एक सरप्राइज भी आता है. जिसका नाम है सोनू निगम. सोनू ने इस बैंड के साथ एक गाना गाया है. सब रब दे बंदे. इसकी पहली झलकी यहीं नजर आती है. पूरा गाना 26 जनवरी को रिलीज होगा. बढ़िया कोशिश. https://www.youtube.com/watch?v=blvOBnSRfVc और ये रहा ओरिजनल ट्रैक. पहले पढ़िए लिरिक्स का एक टुकड़ा फिर गीत सुनकर मटकिये:
"Clap along if you feel like a room without a roofBecause I'm happyClap along if you feel like happiness is the truthBecause I'm happyClap along if you know what happiness is to youBecause I'm happyClap along if you feel like that's what you wanna do"
https://www.youtube.com/watch?v=y6Sxv-sUYtM      

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement