राजस्थान के जैसलमेर में रह रहे हिंदू परिवारों के घरों पर बुलडोजर (JaisalmerHindu houses razed by Bulldozer) चला दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक येहिंदू परिवार पाकिस्तान से विस्थापित होकर भारत आए थे. ये लोग काफी समय से अवैधकब्जे वाले इलाके में कच्चे मकानों में रह रहे थे. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (DM)टीना डाबी के आदेश के बाद पाकिस्तानी हिंदुओं के घरों पर बुलडोजर चलाया गया है.