The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Hotstar removes episode of Koffee with Karan with Hardik Pandya and KL Rahul after controversy enrages further

कॉफी विद करण का हार्दिक पंड्या- केएल राहुल वाला एपिसोड डिलीट कर दिया गया!

उधर दोनों को सस्पेंड करने की बात चल रही है, इधर पूरा एपिसोड गायब कर दिया.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
प्रवीण
11 जनवरी 2019 (Updated: 10 जनवरी 2019, 03:41 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
टीम इंडिया के दो खिलाड़ी. हार्दिक पंड्या और केएल राहुल. दोनों मशहूर टीवी शो 'कॉफी विद करण' में गए और महिलाओं पर किए गए आपत्तिजनक बयानों के लिए फंस गए. करण जौहर के इस शो में हार्दिक पंड्या और केएल राहुल पहुंचे थे और ये इस शो के 6 सीजन्स में पहली बार हुआ था कि कोई क्रिकेटर बतौर गेस्ट पहुंचा हो. अब हुआ ये है कि स्टार नेटवर्ट के डिजिटल प्लैटफॉर्म हॉटस्टार से ये पूरा एपिसोड ही गायब हो गया है. यानी विवाद बढ़ने पर चैनल ने इस एपिसोड को हटा दिया है.
Untitled design (25)
लिंक पर जाने से ये एरर दिखा रहा है.

जो लिंक हॉटस्टार ने सोशल मीडिया पर इस एपिसोड का पब्लिश किया था अब उसे विजिट करने पर ये शो नहीं दिख रहा है. साथ ही हॉटस्टार पर सीधे जाने पर भी करण जौहर के इस शो के बाकी एपिसोड तो मौजूद हैं, मगर इन दोनों क्रिकेटरों का ये एपिसोड गायब है. 10 जनवरी की रात 9 बजे तक ये एपिसोड मौजूद था. अब सोशल मीडिया पर इस लिंक के नीचे लोग कमेंट करके शिकायत कर रहे हैं कि ये एपिसोड क्यों हटाया गया.
हॉटस्टार ने एपिसोड हटा लिया. मगर एक दिन पहले यानी 10 जनवरी को ही ये खबर आ चुकी है कि क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई दोनों खिलाड़ी को सस्पेंड करने की तैयारी कर रही है. दोनों पर 2-2 मैचों का बैन लगना तय माना जा रहा है. वहीं बवाल बढ़ने पर हार्दिक पंड्या सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी करके माफी मांग चुके हैं. हार्दिक ने कहा था, "मैंने  किसी को ठेस पहुंचाने के मकसद से ये बात नहीं कही थी. उस शो का मिजाज ही ऐसा है कि आप कैजुअली बात कह जाते हैं. अगर किसी को बुरा लगा हो तो माफ करें."
हार्दिक पंड्या और केएल राहुल इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेल रहे हैं. दोनों पर ये बैन कब लगेगा, इस पर बीसीसीआई की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. मगर इतना जरूर है कि दोनों इस वक्त बिन बुलाई मुसीबत में जरूर फंस गए हैं.
कुछ कमेंट्स देखिए-
 
Comments

 

Advertisement