देश के नए संसद भवन (New Parliament Building) के उद्घाटन को लेकर जारी बवाल के बीचएक नई जानकारी आई है. फिलहाल ये जानकारी हवा-हवाई है. सूत्रों के हवाले से फैल रहीहै. इसलिए साफ कर दें कि हम इसकी पुष्टि नहीं करते. जानकारी ये है कि नए संसद कानाम, संसद ना होकर कुछ और हो सकता है. इसे एक नया नाम दिया जा सकता है. अंग्रेजीअखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने सरकार के सूत्रों से ये जानकारी दी है. नए संसद भवन काउद्घाटन 28 मई को होना है. कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाईसाल में बनकर तैयार नई संसद का उद्घाटन करने वाले हैं. देखें वीडियो.