24 जुलाई 2021 (Updated: 24 जुलाई 2021, 06:26 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश के चलते 136 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. जबकि कई जगहों से भूस्खलन की खबरें भी आई हैं. NDRF और SDRF की टीमें राहत और बचाव के कामों में लगी हैं. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बारिश जारी रह सकती है.
https://twitter.com/ANI/status/1418807519200243714
इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक आर्म्ड फोर्सेस भी राहत और बचाव के कामों में NDRF की मदद कर रही है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के 6 जिलों के लिए 'बेहद भारी' बारिश की चतावनी और रेड अलर्ट जारी किया है. रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, सतारा और कोल्हापुर जिलों के लिए ये चेतावनी जारी की गई है.
https://twitter.com/AHindinews/status/1418808951945056258
रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार, 24 जुलाई की सुबह साउथ गोवा के दूधसागर और सनाऊलिम (Sonaulim) के बीच एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई. पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में बारिश के कारण कहीं बाढ़ के हालात हैं तो कहीं भूस्खलन हो रहा है. अभी तक इन घटनाओं में 136 लोगों की मौत हो चुकी है. एक अधिकारी ने बताया कि सबसे अधिक मौतें रायगढ़ और सतारा जिलों में हुई हैं.
https://twitter.com/ANI/status/1418797834657144836
गुरुवार 22 जुलाई को रायगढ़ जिले के महाद तहसील में भूस्खलन के कारण 38 लोगों की मौत हुई थी. NDRF की टीमें गांववालों की मदद से राहत कार्य कर रही हैं. रायगढ़ जिले की कलेक्टर निधि चौधरी ने कहा, 'महाराष्ट्र के रायगढ़ ज़िले में भूस्खलन की 2 अलग-अलग घटनाओं में कुल 44 लोगों की मौत हुई है. 25 से ज्यादा लोग अभी भी मलबे में दबे हैं.'
https://twitter.com/AHindinews/status/1418620873137786880
22 जुलाई की रात में सतारा जिले के आंबेघर और मीरगांव नाम के गावों में भी भूस्थलन हुआ. सतारा के एसपी ग्रामीण एजय कुमार बंसल ने कहा कि इस भूस्खलन के कारण आठ घर गलबे में दब गए हैं. हालांकि इन घटनाओं में अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है. इसी तरह रत्नागिरी जिले में भूस्खलन हुआ था. वहां 10 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पुणे डिवीजन से 84, 452 लोगों को बारिश के चलते सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. कोल्हापुर से होकर बहने वाली पंचगंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. इसके पास बसे 54 गांव बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित हैं जबकि 821 गावों में इसका आंशिक असर है. 10 राज्य हाईवे समेत 39 सड़कें आवागमन के लिए बंद कर दी गई हैं.
https://twitter.com/AHindinews/status/1418771619493781507
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में बारिश के कारण मरने वालों के परिवार को 5 लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सभी घायलों का इलाज सरकारी पैसे से कराया जाएगा. हालात काबू करने के लिए NDRF की 14 टीमों को तैनात किया गया है. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे खुद हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए जा रहे हैं. वे रायगढ़ जिले के तलाई गांव भी जाएंगे जहां भूस्खलन हुआ है.
वहीं पीएम मोदी ने भी जान गंवाने वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं. उनकी ओर से भी मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है. पीएम ने कहा कि महाराष्ट्र के हालातों पर सरकार निगाह बनाए हुए है और हर तरह से मदद की जाएगी.