हाथरस केस: CBI की चार्जशीट में गैंगरेप और हत्या की बात पर पीड़ित परिवार क्या बोला?
परिवार ने डीएम की भूमिका को लेकर फिर सवाल उठाए.
Advertisement

पीड़िता के परिजन अभी भी इस पूरे मामले में हाथरस के लोकल प्रशासन और ख़ासतौर पर डीएम की भूमिका से संतुष्ट नहीं हैं. (फाइल फोटो- PTI)
“यूपी सरकार अभी भी कह रही है कि डीएम साब ने कुछ भी ग़लत नहीं किया है. जो अंतिम संस्कार होता है, उसमें चेहरा (न) दिखाने की बात थी. इस तरह से हम लोगों को उन्होंने प्रताड़ित किया.”क्या हुआ था हाथरस में हाथरस में 19 बरस की लड़की 14 सितंबर को कथित तौर पर गैंगरेप का शिकार हुई. अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चला. घटना के 15 दिन बाद उसकी मौत दिल्ली के अस्पताल में हो गई. लड़की की मौत के बाद रात में ही उसके शव को गांव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिवार वालों का कहना है कि उनकी मर्ज़ी के बिना पुलिस ने ज़बरन दाह संस्कार किया. इसके बाद लोगों का गुस्सा भड़का. पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन हुए. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ की बेंच ने एक अक्टूबर को यूपी के उच्च अधिकारियों को समन भेजा. इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था. CBI को जांच सौंपी गई. अब चारों आरोपियों- संदीप, लवकुश, रवि और रामू पर IPC की धारा 302 (हत्या), 376 (रेप), 376-डी (गैंगरेप), 354 (महिला के सम्मान को चोट) और SC-ST एक्ट लगा है.