The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • haryana police constable post applicants run faster than world record holder

हरियाणा पुलिस में भर्ती के लिए दौड़ा, ओलंपिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया!

इस बार के ओलंपिक गोल्ड विजेता इनसे 3 मिनट पीछे हैं. पूरे 3 मिनट.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
प्रतीक्षा पीपी
22 अगस्त 2016 (Updated: 22 अगस्त 2016, 08:18 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मोहम्मद फराह. 5 किलोमीटर दौड़ में गोल्ड लाए हैं इस ओलंपिक में. कुल 13 मिनट 3 सेकंड में पूरी की दौड़ इन्होंने. इन्हें छोड़िए. 5 किलोमीटर दौड़ में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले केननिसा बेकेले. 12 मिनट 37 सेकंड का रिकॉर्ड है इनका. ऑन पेपर, आज तक इनसे तेज कोई नहीं दौड़ पाया 5 हजार मीटर की रेस में. लेकिन एक इंडियन बंदा है, नाम है सुनील कुमार. जो ओलंपिक के कागजों पर नहीं है. और वो ये दौड़ 10 मिनट 51 सेकंड में पूरी कर चुका है. और इस वक़्त नौकरी की तलाश में है. हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती चल रही है. उसी के लिए टेस्ट हुआ था. और फिजिकल टेस्ट के रिजल्ट को सही मानें, तो एक कैंडिडेट ने 11 से कम मिनट में 5 हजार मीटर की दौड़ पूरी कर ली. जो इस बार के रियो ओलंपिक के रिकॉर्ड से 2 मिनट से ज्यादा तेज है. और सुनील रियो ओलंपिक गोल्ड विजेता को हराने वाले अकेले आदमी नहीं हैं. मंजूर सिंह नाम के एक कैंडिडेट ने 12 मिनट 11 सेकंड में ये दौड़ पूरी की थी. हमें मालूम नहीं कि ये नतीजे ठीक हैं या इनमे किसी तरह का झोल है. लेकिन अगर ठीक हैं, तो हम लोग गोल्ड और सिल्वर, दोनों ही मिस कर गए हैं.
ये भी पढ़ें:

नेशनल प्लेयर ने खून से मोदी को खत लिख किया सुसाइड

जब ओलंपिक में फैन्स ने पिला दी ब्रांडी और पट्ठा जीत गया रेस

इंडिया का सपना तोड़ने वाले पहलवान के कोच नंगे हो गए

Advertisement