The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Haryana Panipat Agnipath prote...

'अंकल, अग्निपथ को बंद करवा दो, करियर खराब हो जाएगा', रोते हुए युवक अफसर से लिपट गया

रोते हुए युवक से मजिस्ट्रेट ने कहा कि जो भी शिकायत है उसे एप्लीकेशन में लिख कर दो, वो उसे सरकार तक पहुंचाएंगे.

Advertisement
Panipat
पानीपत में प्रोटेस्ट के दौरान भावुक युवक की तस्वीर. (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
सौरभ
19 जून 2022 (Updated: 19 जून 2022, 03:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ट्रेन के जलते डिब्बे, जलती बसें, सड़क पर बिखरे कांच के टुकड़े, लाठी डंडे लिए नारेबाजी करती युवाओं भीड़. बीते कुछ दिनों ये तस्वीरें आपकी टीवी स्क्रीन्स, सोशल मीडिया और अखबारों में घूम घूम कर आ रही होंगी. लेकिन हरियाणा के पानीपत में प्रदर्शन के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जो आपको भावुक कर देगा. पानीपत में प्रदर्शन के दौरान एक युवक, अफसर के गले लिपट कर रोने लगा और कहा- 'अंकल प्लीज इस अग्निपथ स्कीम को बंद करवा दो, 4 साल की नौकरी के बाद युवा अपराधी बनेंगे'.

पानीपत का वीडियो वायरल

दरअसल, देश के अलग अलग हिस्सों में अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. हरियाणा के पानीपत में भी केंद्र सरकार की इस स्कीम के खिलाफ युवक सड़क पर उतरे थे. इसी दौरान प्रशासन के कुछ अफसर गुस्साए छात्रों से हिंसा ना करने की अपील कर रहे थे. तभी एक युवक वहां मौजूद ड्यूटी मजिस्ट्रेट के गले लगकर रोने लगा. युवक ने अफसर से अग्निपथ स्कीम को बंद कराने को कहा. युवक ने अधिकारी से कहा कि 4 साल से फौज की तैयारी कर रहा हूं, कभी फौजी नहीं बन पाऊंगा. 

यहां मौके पर मौजूद ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तारीफ की जानी चाहिए. उन्होंने युवक को समझाया भी और सांत्वना भी दी. उन्होंने ना सिर्फ भीड़ को हिंसा करने से रोका बल्कि युवकों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया. रोते हुए युवक से मजिस्ट्रेट ने कहा कि जो भी शिकायत है, उसे एप्लीकेशन में लिख कर दो. वो उसे सरकार तक पहुंचाएंगे. भावुक युवक के साथ साथ भीड़ भी चली गई. भीड़ में शामिल युवक अपनी बात लिखकर देने के लिए तैयार हो गए. 

बता दें कि केंद्र सरकार अग्निपथ नाम से एक स्कीम लेकर आई है. जिसके तहत 17 से 21 साल के युवकों को सेना में 4 साल के लिए नौकरी दी जाएगी. स्कीम के तहत 4 साल बाद सिर्फ 25 प्रतिशत लोगों को ही स्थाई किया जाएगा. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement