The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Haryana government will issue ...

मोदी के टिंचर के बाद BJP ने गाय वाली अपनी यूनिट बंद की

उधर हरियाणा में सरकार गौ-सेवकों को आई कार्ड देगी.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
अविनाश जानू
12 अगस्त 2016 (Updated: 12 अगस्त 2016, 10:50 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
गोरक्षकों पर बवाल मचा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इनको टिंचर दे चुके हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री के गोरक्षकों को हड़काने के बाद उसका नतीजा देखने को मिला है. BJP ने जो 'गौ वंश विकास प्रकोष्ठ' बना रखा था, उसको खत्म कर दिया गया है. यह फैसला नेशनल लेवल की लीडरशिप ने लिया. वैसे पार्टी के दूसरे सेल भी घटाकर 12 कर दिए गए हैं. हालांकि स्टेट यूनिट के लिए लोकल जरूरतों और कंडीशन को ध्यान में रखते हुए 5 स्पेशल सेल भी बनाने को कहा गया है. गायों की हमारी डेली लाइफ में क्या इंपॉरटेंस है? इसके बारे में जागरुकता फैलाने के मकसद से करीब 6 साल पहले BJP ने 'गौ वंश विकास प्रकोष्ठ' इस्टेब्लिश किया था. सेंटर और स्टेट लेवल पर BJP के अलग-अलग करीब 40 सेल थे. इसमें कई अलग-अलग सेक्टर के सेल थे. हृदयनाथ सिंह, जो BJP के गौ वंश विकास प्रकोष्ठ के नेशनल कॉर्डिनेटर थे, उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस अखबार को बताया, 'इस सेल का मकसद गायों की रक्षा करना और घरों में गायों को पालने की आदत को बढ़ावा देना था. लोगों को खेती और इकोनॉमिक सेक्टर में जानवरों के इस्तेमाल की इंपॉर्टेंस के बारे में बताना था. हेल्थ के लिए गोमूत्र और गोबर को कैसे यूज किया जाए, खाद बनाने में इनका यूज किया जाए, ये बताना हमारा काम था.' हृदयनाथ सिंह RSS के बैकग्राउंड से हैं. फेक गोरक्षकों को हड़काने के कुछ ही दिनों बाद ये काम BJP ने किया. तो इसे मोदी के भाषण से जोड़कर देखा जा रहा है. BJP के पास 17 सेल होंगी. ये फिक्स हो चुका है और सेल अभी नहीं बनाई जाएंगी. जो बनी हुई हैं उनमें लॉ, मेडिकल, कॉपरेटिव, इकोनॉमिक, एक्स सर्विसमैन, जुलाहे, कल्चरल, टीचर, ट्रेड, लोकल बॉडीज, पंचायत, NGO, सीनियर सिटीजन और लघु उद्योग सेक्टर की सेल शामिल हैं. जबकि BJP के राष्ट्रीय महासचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सेंटर लेवल पर सेल बनी हुई हैं. स्टेट लेवल वालों को भी सेल बनाने की छूट है. BJP हमेशा से ही गायों की रक्षा के पक्ष में रही है. गाय काटना पूरी तरह से उन राज्यों में बैन है, जहां पर BJP की सरकारें हैं. शर्मा का कहना है कि NDA की सरकार गायों को खेती के साथ जोड़ने के फेवर में रही है. BJP की स्टेट यूनिट के लीडर ने कहा, अब आगे से पार्टी ने और गोरक्षा प्रकोष्ठ न बनाने का फैसला किया है. पर गायों को बचाने की बात हमारे एजेंडे में रहेगी. अभी हाल ही में झांसी में हमारी मीटिंग हुई. वहां पर हमने बुंदेलखंड में एक स्पेशल सेंटर बनाने का फैसला किया है. और ऐसे प्रोग्राम चलाने का भी फैसला किया गया है, जिनसे स्टेट में गायों की पॉपुलेशन को बढ़ाया जा सके.

उधर हरियाणा सरकार सच्चे गोरक्षकों के लिए बनाएगी पहचान पत्र

हरियाणा में उन गोरक्षकों को पहचान पत्र जारी किए जायेंगे, जो गोतस्करी और गोहत्या के मामले में पुलिस की मदद करना चाहते हैं. ये जानकारी हरियाणा गोसेवक आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला ने गुरुवार को पंचकुला में दी. उन्होंने बताया की किसी भी गौ-सेवक को कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. हरियाणा गौ-सेवक आयोग की बैठक गुरुवार को पंचकूला में हुई. बैठक के बाद आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला ने बताया कि स्टेट में गोरक्षकों ने कोई गैर-कानूनी काम किया हो, ऐसा रिपोर्ट नहीं हुआ है. स्टेट में पहले ही पुलिस का काऊ प्रोटेक्शन सेल बना हुआ है. जो सक्सेसफुली गाय से जुड़े क्राइम रोक सकती है. फिर भी जो लोग गौ-सेवक के रूप में पुलिस की हेल्प करना चाहते हैं, उनकी जिले के हिसाब से लिस्ट मंगवा ली गई हैं. अब लिस्ट के हिसाब से चल रहा है पुलिस वेरिफिकेशन. जब ये लोग ठीक-ठाक पाए जाएंगे, तो इनको मिलेगा गौ-सेवक होने का पहचान पत्र, माने आई-डी कार्ड. इससे आम जनता भी गाय की रक्षा करने में अपना योगदान दे पाएगी.
ये भी पढ़ें:hi हिंदुओं! तुम कौन सी गाय से प्यार करते हो?'गाय का गोबर मोबाइल के पीछे चिपकाइए, जालिम रेडिएशन से छुटकारा पाइए'

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement