The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • haryana dairy minister Om Prakash Dhankar questioned the moral character of foreign bulls

हरियाणा के डेरी मंत्री बोले, विदेशी सांड भी उन लोगों की तरह नाड़े के ढीले हैं

मंत्री जी सांडों को चरित्र प्रमाण पत्र बांट रहे हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
31 अगस्त 2016 (Updated: 31 अगस्त 2016, 06:22 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हरियाणा में डेयरी मंत्रालय संभालते हैं ओम प्रकाश धनकर. मंगलवार को विधानसभा में बहस हो रही थी. राज्य में 'विदेशी सांडों' से नाराज मंत्री जी बोले, 'जैसा वहां के कई मुल्कों में कैरेक्टर है. वैसा ही इनका कैरेक्टर होता है. ये भैंस पर भी चढ़ जाते हैं. हमारे यहां सांड ऋतुगामी होते हैं, ये ऋतुगामी नहीं हैं. ऋतुगामी माने गैया गरम होती है तो उसके पास जाते हैं. बाहर वालों का कोई टाइम ही नहीं. जब मन हुआ, पहुंच गए काम निपटाने. मंत्री जी ने आगे बताया कि ऐसे 22 हजार 'रोड छाप' सांड बधिया किए जा चुके हैं. हमारा बधिया डिपार्टमेंट इस काम में और तेजी ला रहा है. ये बहुत जरूरी है. काहे कि गोशाला वाले भी बिना बधिया के इनको रखने को तैयार नहीं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक अमेरिका के प्रोफेशनल्स की मदद ली जा रही है. कि अब सिर्फ बछिया पैदा हो. सांड का खेला हो जाए खतम.

Advertisement