24 अगस्त 2016 (Updated: 23 अगस्त 2016, 02:37 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
यूपी के हरदोई और सऊदी के दुबई में बहुत दूरी है. इस दूरी को पाटने के लिए हरदोई के लड़के ने अपने बाप को ही चूना लगाने की कोशिश कर डाली. खुद को किडनैप किया. घर वालों से पांच लाख रुपए फिरौती मांगी. और फंस गया.
अब समाचार विस्तार से. हरदोई में अरवल थाना है. इसीमें लगता है गांव मंसूरपुर. मंसूरपुर का विकास बगिया कालोनी में किराए के कमरे में रहता था. BSc की पढ़ाई और कोचिंग के लिए. एक दिन कोचिंग पढ़ने गया, लौटा नहीं. थोड़ी देर बाद उसके भाई संजय के मोबाइल पर मैसेज आया कि ऐसी ऐसी बात है. तुम्हारा भाई हमारे कब्जे में है. पांच लाख दो, भाई लो. उन लोगों ने उठाकर फोन कर दिया पुलिस को.
पता लगा बाबू साहब लखनऊ में मौज कर रहे थे
पुलिस ने वो नंबर सर्विलांस पर लगाया. लोकेशन लखनऊ निकली. वापस हरदोई आई. बस विकास भैया पकड़ गए. पुलिस को इस कहानी में पहले ही शक था. विकास ने बताया कि लखनऊ निकल लिए थे किडनैपिंग के बहाने. फिर कायदे से हौंका गया तो सब पोल पट्टी खुल गई. उसको पता लगा था कि दुबई में कुछ ही टाइम में अच्छा पैसा पीटा जा सकता है. दिल में अऱमां जागे और वो किडनैपिंग का प्लान करके घर से भागे. फिर लचर प्लान की वजह से पकड़ा गए.