फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली, भीख मांगने को मजबूर महिला की प्रशासन ने ऐसे की मदद
कई लोग हंसी की आर्थिक मदद के लिए सामने आए.
Advertisement

ये हंसी हैं, जिनकी फोटो बीते दिनों खूब वायरल हुई थी. इसके बाद उत्तराखंड प्रशासन की ओर उन्हें मदद दी गई.
हरिद्वार में मुश्किल हालातो में गुजर बसर कर रहीं मेरी विधानसभा क्षेत्र की #हंसी_प्रहरी जी से मुलाकात कर उनके दर्द को सुन साझा किया,और सरकार एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा नारी निकेतन में रहने की व्यवस्था,शिशु सदन में उनके बच्चे की शिक्षा व नौकरी के लिए मैंने प्रस्ताव दिया है। pic.twitter.com/rcUF0hvy1n
— Rekha Arya (@rekhaaryaoffice) October 20, 2020
जिसमे हंसी जी ने समय लेकर विचार कर अपना निर्णय बताने के लिए कहा है। उम्मीद है कि हंसी जी इस प्रस्ताव को स्वीकार कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ेंगी। #NarendraModi #smritiirani pic.twitter.com/DCffKF65Py — Rekha Arya (@rekhaaryaoffice) October 20, 2020एक बेटी है, जिसके हाई स्कूल में 97 प्रतिशत अंक हंसी अपनी बच्चों की शिक्षा का पूरा ध्यान रख रही हैं. उन्होंने बताया कि उनकी एक बेटी है, जो नानी के घर पर रहकर पढ़ रही है. बीते साल हाईस्कूल में उसके 97 प्रतिशत अंक आए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें सिर छिपाने के लिए कोई छत मुहैया करवा दे, ताकि वो अपने बेटे को पढ़ा सकें. वो इसके लिए कई बार मुख्यमंत्रियों को पत्र भी लिख चुकी हैं. निर्दलीय लड़ा था विधानसभा चुनाव 'दैनिक जागरण' की रिपोर्ट के मुताबिक, हंसी प्रहरी ने साल 2002 का विधानसभा चुनाव लड़ा था. उन्होंने सोमेश्वर सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने 9146 मत हासिल करके चुनाव जीता था. इसी चुनाव में हंसी को 2650 वोट मिले थे.