The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Hafiz Saeed Mumbai terror attack mastermind in Pakistan jail serving 78 year sentence UN

'हाफिज सईद पाकिस्तान में 78 साल की सजा काट रहा... ' UN ने जो-जो बताया, सुन विश्वास न होगा!

पाकिस्तानी आतंकी Hafiz Saeed को लेकर United Nations ने बड़ा अपडेड जारी किया है. कहा है कि हाफिज सईद इस समय पाकिस्तान की जेल में सजा काट रहा है, मुंबई हमले के मास्टरमाइंड को लेकर और क्या-क्या बताया?

Advertisement
Hafiz Saeed Mumbai terror attack mastermind in Pakistan jail UN
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि हाफिज साल 2020 से जेल में ही है | फाइल फोटो: इंडिया टुडे
pic
अभय शर्मा
10 जनवरी 2024 (Updated: 10 जनवरी 2024, 01:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा का चीफ हाफिज सईद पाकिस्तान की जेल में बंद है. संयुक्त राष्ट्र (UN) की प्रतिबंध लगाने वाली कमेटी ने इसकी जानकारी दी है. बताया है कि हाफिज टेरर फाइनेंसिंग के आरोप में पाकिस्तान की जेल में 78 साल की सजा काट रहा है. और 12 फरवरी, 2020 से जेल में ही है. हाफिज सईद को मुंबई अटैक के बाद UN सिक्योरिटी काउंसिल की 1267 अल-कायदा प्रतिबंध कमेटी ने वैश्विक आतंकी घोषित किया था (Hafiz Saeed in Pakistan jail says UN).

UN सिक्योरिटी काउंसिल की इस कमेटी ने पिछले महीने आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े रिकॉर्ड्स में कुछ बदलाव किए हैं. इसमें आतंकी संगठनों के सदस्य, इनकी संपत्ति, इन पर लगे बैन और हथियारों के जखीरे से जुड़ी जानकारी अपडेट की गई है. अपडेट के बाद UN ने बताया कि आतंकी हाफिज सईद टेरर फंडिंग के 7 मामलों में दोषी साबित हो चुका है और इस वजह से जेल में है.

आतंकी अब्दुल सलाम भुट्टावी मर गया

UN ने लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापकों में शामिल हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टावी को भी मृत घोषित कर दिया है. भुट्टावी की मई 2023 में पाकिस्तान की जेल में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. भुट्टावी भी 26/11 हमलों की प्लानिंग में शामिल था. वो पंजाब प्रांत की शेखपुरा जेल में टेरर फंडिंग के मामले में सजा काट रहा था.

हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टावी | फ़ाइल फोटो
हाफिज सईद सच में जेल में ही है?

भारत की जांच एजेंसियां कई मामलों में हाफिज सईद को तलाश कर रही हैं. दिसंबर 2023 में भारत ने पाकिस्तान से हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग की थी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की थी. मंत्रालय ने कहा था कि इसके लिए उन्होंने सभी जरूरी दस्तावेज पाकिस्तान की सरकार को भेज दिए हैं. इसके जवाब में पाकिस्तान ने कहा था कि दोनों देशों के बीच कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं है.

ये भी पढ़ें:- क्या मुंबई अटैक का मास्टरमाइंड हाफिज़ सईद पाकिस्तान में सरकार बनाने वाला है?

यहां पर ये भी बता दें कि पाकिस्तान हाफिज सईद के जेल में होने की बात कहता रहा है. लेकिन, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि मुंबई हमलों का ये मास्टरमाइंड जेल में नहीं है, बल्कि वो अपने घर में ही रहता है.

वीडियो: कौन है बबलू श्रीवास्तव, जिस पर पाकिस्तान ने हाफिज सईद के घर पर ब्लास्ट का आरोप लगाया है?

Advertisement

Advertisement

()