The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • gurugram gaurav sharma suicide...

पत्नी की हत्या के बाद की सुसाइड, मां के शव के पास रोता हुआ मिला बच्चा

कथित तौर पर गौरव ने एक ही दिन पहले अपनी पत्नी की हत्या की थी. लेकिन हत्या का कारण क्या था, ये अभी तक साफ़ नहीं है.

Advertisement
gurugram killed wife and suicide
युवक ने मेट्रो से कूदकर जान दे दी (प्रतीकात्मक फोटो- आजतक)
pic
शिवेंद्र गौरव
2 जनवरी 2024 (Published: 12:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, युवक ने एक दिन पहले ही अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या की थी. जिसके बाद से वो छिपा हुआ था. पुलिस ने युवक के खिलाफ पत्नी की हत्या का मामला दर्ज किया था.

क्या है पूरा मामला?

न्यूज़ एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक का नाम गौरव शर्मा है. उम्र 30 साल. गौरव गुरुग्राम के DLF फेज़-3 इलाके के S ब्लॉक में एक किराए का फ्लैट लेकर रह रहा था. गौरव अपनी पत्नी लक्ष्मी रावत और एक साल के बच्चे के साथ करीब 6 महीने पहले ही इस फ्लैट में शिफ्ट हुआ था. गौरव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला था. बीती एक जनवरी की सुबह गौरव करीब साढ़े दस बजे कौशांबी मेट्रो स्टेशन पहुंचा और उसने वहां आत्महत्या कर ली.

पत्नी की हत्या

कथित तौर पर गौरव ने एक ही दिन पहले अपनी पत्नी की हत्या की थी. लेकिन हत्या का कारण क्या था, ये अभी तक साफ़ नहीं है. गुरुग्राम पुलिस को गौरव का एक साल का बच्चा, अपनी मां के शव के पास रोता हुआ मिला. पुलिस के मुताबिक, गौरव ने धारदार हथियार से लक्ष्मी का गला काटा और उसके सिर पर ईंट से वार किया. उसने अपने बेटे को भी ईंट से मारा. लक्ष्मी की हत्या के बाद, पुलिस गौरव की तलाश में थी.

ये भी पढ़ें- 3 साल में 35 हजार स्टूडेंट्स ने की सुसाइड, वजह क्या पता चली?

न्यूज़ एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक DLF फेज़-3 पुलिस स्टेशन के SHO दिनकर ने बताया,

"सभी सबूत बताते हैं कि आत्महत्या करने वाले गौरव शर्मा ने ही अपनी पत्नी लक्ष्मी की हत्या की थी. हमने उसके खिलाफ़ हत्या की FIR दर्ज की है."

पुलिस ने गौरव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है.

वीडियो: तुनिशा आत्महत्या पर मां ने बॉयफ्रेंड शीजान पर क्या आरोप लगाए? आफताब-श्रद्धा से डर ब्रेकअप किया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement