The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Jalandhar Five people family committed suicide in Punjab, three year old girl

एक ही परिवार के 5 लोगों ने की आत्महत्या, नाना-नानी, बेटियां और 3 साल की मासूम भी

पंजाब के जालंधर में एक ही परिवार के पांच लोगों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. इनमें एक तीन साल की मासूम भी है. जांच कर रही पुलिस को क्या पता लगा?

Advertisement
punjab jalandhar suicide
जालंधर में रविवार को ये घटना सामने आई | प्रतीकात्मक फोटो: इंडिया टुडे
pic
कमलजीत संधू
font-size
Small
Medium
Large
1 जनवरी 2024 (Published: 09:42 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब का जिला जालंधर. यहां कथित तौर पर एक ही परिवार के पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली है. कारण परिवार पर चढ़ा कर्ज बताया जा रहा है. मरने वालों में एक पुरुष, 3 महिलाएं और एक तीन साल की बच्ची है.

आजतक से जुड़ीं कमलजीत संधू की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना जालंधर के आदमपुर इलाके के ड्रोली खुर्द गांव की है. मृतकों में मनमोहन सिंह पुत्र आत्मा सिंह (55), उनकी पत्नी सरबजीत कौर, उनकी 2 बेटियां ज्योति (32) और गोपी (31), ज्योति की बेटी शामिल हैं. मृतक मनमोहन सिंह के दामाद सरबजीत सिंह ने बताया कि वो रविवार, 31 दिसंबर को कई घंटे तक मनमोहन और परिवार के अन्य लोगों को फोन करते रहे, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया. जिसके बाद वो खुद ड्रोली खुर्द आए और घर का दरवाजा खोलकर देखा, तब पता लगा सभी ने आत्महत्या कर ली.

जालंधर पुलिस ने क्या बताया?

घटना की सूचना मिलने पर रात करीब साढ़े आठ बजे स्थानीय थानाध्यक्ष मंजीत सिंह और डीएसपी आदमपुर विजय कुंवर सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि वे घटना की जांच कर रहे हैं. पुलिस को मौके से एक पत्र भी मिला है. जिसमें काफी कुछ लिखा है. बताया जाता है कि मनमोहन ने आर्थिक तंगी के चलते कर्ज लिया था और उनके परिवार वालों को इसके बारे में पता चल गया था. इसके बाद से ही घर में विवाद हो रहा था. कथित तौर पर परिवार ने घरेलू विवाद और कर्ज से तंग आकर ऐसा कदम उठा लिया.

पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए जालंधर सिविल अस्पताल भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी मृतकों के होठों और गलों पर चोट के निशान हैं.

(अगर आप या आपके किसी परिचित को खुद को नुकसान पहुंचाने वाले विचार आ रहे हैं तो आप इस लिंक में दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सकते हैं. यहां आपको उचित सहायता मिलेगी. मानसिक रूप से अस्वस्थ महसूस होने पर डॉक्टर के पास जाना उतना ही ज़रूरी है जितना शारीरिक बीमारी का इलाज कराना. खुद को नुकसान पहुंचाना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.)

वीडियो: जस्टिस डी वाय चंद्रचूड़ के 2023 में दिए ऐसे बयान जिसने सरकार को परेशान किया

Advertisement