The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Goons troubling and threatening Indian boxer Manoj kumar's family in Haryana

वो ओलंपिक खेलने गया है, यहां घरवालों को गुंडे परेशान किए हैं

बॉक्सर मनोज कुमार घर के पास लगा ट्रांसफर्मर उठा ले गए. घरवालों को धमकी देते हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
Reuters
pic
जागृतिक जग्गू
13 अगस्त 2016 (Updated: 13 अगस्त 2016, 12:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हरियाणा के मनोज कुमार भी रियो में हैं. बॉक्सिंग में इंडिया को रिप्रजेंट कर रहे हैं. मनोज वहां मुक्के खाने-खिलाने गए हैं. पर उनके प्रदेश का, गांव-घर का हाल ऐसा है आदमी पढ़कर लजा जाए. मनोज के बड़े भाई राकेश उनके कोच भी हैं. वो मनोज के साथ रियो में हैं. घर पर बस उनके बूढे पेरेंट्स हैं. जिन्हें कुछ बदमाश परेशान किए हुए है. धमकियां भी दे रहे हैं. और तो और मनोज का मैच भी देखने नहीं दे रहे.
दरअसल राकेश ने पिछली सरकार से रिक्वेस्ट कर अपने घर के सामने एक छोटा ट्रांसफॉर्मर लगवाया था. ताकि वो मनोज को खेलते टीवी पर देख सकें. लेकिन गांव के किरणपाल, रविंद्र, काका को ये रास न आया. ये तीनों बिजली वाले सतपाल के साथ मिलकर वो ट्रांसफॉर्मर वहां से उठा ले गए. साथ ही धमकी भी दी कि वो जो करना चाहते हैं कर ले. उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे.
ये बात पेरेंट्स ने मनोज और राकेश को बताई. भाइयों ने फौरन हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज को ई-मेल लिखा. सारी कहानी बताई. और रिक्वेस्ट किया कि उसके पेरेंट्स को प्रोटेक्शन दी जाए. और उन चारों चोमुओं के खिलाफ एक्शन लिया जाए. राकेश का ई-मेल पाए मंत्री जी ने दोनों को भरोसा दिलाया कि उनके पेरेंट्स को सुरक्षा दी जाएगी. और मनोज को अपना पूरा ध्यान गेम पर लगाने को कहा है. इधर मंत्री जी ने मनोज के गांव कैथल के पुलिस से बात कर ली है. उन्होंने कहा है कि वो अपना काम बखूबी करेंगे.

Advertisement