गूगल मैप से रास्ता देखते हुए जा रहे थे, कार यहां पहुंच जाएगी ये सोचा भी नहीं था!
कर्नाटक के कुछ लोग भी वीकेंड पर यहां छुट्टियां मनाने आए थे. वापस जाते वक्त उन्होंने गूगल मैप पर लोकेशन डाली. और अपनी SUV में गूगल के बताए रास्ते पर चलने लगे फिर...
.webp?width=210)
बीते एक दशक में डिजिटलाइजेशन (Digitalization) की वजह से बहुत कुछ बदला है. रास्ते भी डिजिटल हो गए हैं. गली के नुक्कड़ पर बैठे भैया से रास्ता पूछने से लेकर 'भाई लोकेशन भेजो पांच मिनट में पहुंच रहा हूं' तक जमाना बदल गया है. लेकिन ये खबर पढ़ने के बाद चुनाव आपको करना है कि आगे से आप रास्ता पूछेंगे या लोकेशन मांगेंगे. मामला गुडालुर (Gudalur Hill Station) का है. एक कार वाले भैया को गूगल(Google) ने ऐसा रास्ता दिखाया कि सीढ़ियां उतर कर ऊपर पहुंचने ही वाले थे लेकिन इफ एंड बट हो गया. वो बच गए.
क्या है पूरा मामला?इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक. तीनों राज्यों के इंटरसेक्टिंग प्वॉइंट पर है गुडालुर हिल टाउन. वैसे तो तमिलनाडु में पड़ता है. लेकिन वीकेंड पर छुट्टियां मनाने तीनों राज्यों के लोग यहां पहुंच जाते हैं. कर्नाटक के कुछ लोग भी वीकेंड पर यहां छुट्टियां मनाने आए थे. वापस जाते वक्त उन्होंने गूगल मैप्स पर लोकेशन डाली. और अपनी SUV में गूगल के बताए रास्ते पर चलने लगे. गूगल मैप्स ने एक रास्ता सुझाया. सुझाव के मुताबिक इस रास्ते से मंजिल पर सबसे जल्दी पहुंचा जा सकता है. रास्ता पुलिस क्वार्टर से होते हुए निकल रहा था. गूगल मैप्स ने उन्हें सीढ़ियों पर पहुंचा दिया.
सीढ़ियों पर फंसने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोक कर मदद की गुहार लगाई. इस पर आस पास के लोग और कुछ पुलिसवालों आकर उनकी मदद की. तब जाकर वो गाड़ी को रोड पर उतार पाए.
ये भी पढ़ें: अब गूगल मैप्स्स बताएगा, आपके आसपास की हवा सांस लेने लायक है या नहीं
पहले भी मैटर हो चुके हैंबीते साल फरवरी में एक ऐसा ही मामला सामने आया था. दिल्ली के रहने वाले अमित और दीपिका उत्तराखंड घूमने निकले थे. 8 फरवरी को उन्होंने जोशीमठ के विष्णुप्रयाग जाने का प्लान बनाया था. रास्ता नया था तो गूगल मैप्स्स का सहारा लिया. ऐप ने उन्हें एक शॉर्टकट दिखाया. लेकिन वहां से सिर्फ पैदल ही जाया जा सकता था. लेकिन दोनों कार से उस रास्ते पर चलते रहे. और खाई में गिर गए. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद NDRF का टीम ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. वैसे जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि गूगल वाले कभी सटीक पता बताने का ऑफिशियल दावा नहीं करते. वो बस इतना ही कहते हैं कि गूगल मैप्स से आइडिया भर लेना है.
वीडियो: गूगल मैप्स ने ऐसा क्या किया कि सबकी पर्सनल जानकारी बड़े ख़तरे में आ गई?