The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • gogamedi murder case puja saini lady don history sheeter mahendra meghwal

गैंगस्टर और शादीशुदा महेंद्र मेघवाल से क्यों की शादी? सामने आई लेडी 'डॉन' पूजा सैनी की लव स्टोरी

Sukhdev Singh Gogamedi murder में आरोपी Mahendra Meghwal ने Puja Saini से दूसरी शादी की थी. पहली पत्नी से उसके दो बच्चे हैं. राजस्थान की Puja Saini और Mahendra Meghwal के बारे में अब क्या जानकारी सामने आई है?

Advertisement
gogamedi murder case history sheeter mahendra meghwal and puja saini
महेंद्र मेघवाल ने पूजा सैनी से दूसरी शादी की थी. (तस्वीर: कॉमन सोर्स)
pic
रवि सुमन
13 दिसंबर 2023 (Updated: 13 दिसंबर 2023, 02:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या में एक लेडी ‘डॉन’ का नाम सामने आया. लेडी ‘डॉन’ का नाम है पूजा सैनी (lady don Puja Saini). पूजा सैनी हिस्ट्रीशीटर महेंद्र मेघवाल उर्फ समीर की दूसरी पत्नी है. आरोप है कि समीर और लेडी ‘डॉन’ ने मिलकर गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों तक हथियार पहुंचाए थे. राजस्थान के टोंक जिले से पूजा सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, उसका पति समीर भागने में कामयाब हो गया. पुलिस के अनुसार वो अपने साथ हथियारों का जखीरा भी ले गया है. आइए आपको इन दोनों गैंगस्टर्स की प्रेम कहानी और इनके अपराधों के बारे में बताते हैं.

Puja Saini और Mahendra Meghwal की प्रेम कहानी

इंडिया टुडे से जुड़े चेतन गुर्जर के मुताबिक, समीर ने पूजा सैनी से दूसरी शादी की थी. इसके पहले उसने लव मैरिज की थी. पहली पत्नी से उसके दो बच्चे भी हैं. लव मैरिज के बाद 2018 में समीर ने घर छोड़ दिया और जयपुर में रहने लगा था. पुलिस के अनुसार उसकी पहली पत्नी कोटा में रहती है. 2018 में ही समीर और पूजा की मुलाकात कोटा में हुई थी. इसके बाद 2022 में दोनों ने मंदिर में शादी कर ली.

पुलिस के मुताबिक महेंद्र मेघवाल उर्फ समीर कोटा के गुमानपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. लेडी ‘डॉन’ पूजा सैनी टोंक की रहने वाली है. गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी शूटर नितिन फौजी को इन्हीं दोनों ने जयपुर में छिपने की जगह दी थी.

ये भी पढ़ें: गोगामेड़ी मर्डर में लेडी 'डॉन' पूजा की बड़ी भूमिका! विस्तार पढ़िए

पुलिस के मुताबिक, गोगामेड़ी हत्याकांड में दोनों आरोपी शूटर्स नितिन फौजी और रोहित राठौर को समीर ने ही हथियार पहुंचाए थे. आरोप है कि उसने चार महीने पहले कोटा में भी हथियार सप्लाई किए थे.

रिपोर्ट के अनुसार, समीर के खिलाफ 24 मामले दर्ज हैं. इनमें से 6 केस आर्म्स एक्ट के हैं. इन 6 में से 4 केस कोटा में और दो केस 2020 के बाद जयपुर नें दर्ज हुए हैं. इसके अलावा उसके खिलाफ कोटा में चोरी के 5 केस और एक्साइज एक्ट के 2 मामले दर्ज हैं.

समीर को खोजते हुए पुलिस जब उसके घर पहुंची तो वहां उसकी पत्नी मिली. समीर की पहली पत्नी ने पुलिस को बताया कि समीर ने उससे लव मैरिज की थी. उसके परिवार में मां-पिता, दो भाई और एक बहन है. उसके पिता ऑटो चलाते हैं.  2018 में हिस्ट्रीशीटर समीर को अनंतपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में जमानत मिलने के बाद वो जयपुर रहने लगा और तब से वह परिवार के संपर्क नहीं था. 

लॉरेंस गैंग से संपर्क

पुलिस के अनुसार, वह जयपुर में लॉरेंस गैंग के लिए काम करता था. हथियारों की तस्करी के दौरान ही उसकी मुलाकात लॉरेंस गैंग के गुर्गों से हुई थी. हथियार सप्लाई करते वक्त पुलिस से बचने के लिए वो पूजा को अपने साथ रखता था. पुलिस को उसके फ्लैट से कई ऐसे सबूत मिले हैं जो उसके लॉरेंस गैंग से जुड़े होने की ओर इशारा करते हैं.

इससे पहले, 9 दिसंबर की रात को, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और राजस्थान पुलिस के एक संयुक्त ऑपरेशन में रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया था. इनके साथ उधम सिंह नामक एक व्यक्ति को भी पकड़ा गया था, जो कथित तौर पर इनकी भागने में मदद कर रहा था. पुलिस ने इन तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से इन्हें सात दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सलमान खान को धमकी देने वाले गैंग की 'लेडी डॉन' गिरफ्तार, पूरी कहानी जानिए

वीडियो: 'विदेश में अय्याशी, लॉरेंस बिश्नोई का साथ' गोगामेड़ी पर गोलियां दागने वालों ने पुलिस को क्या बताया?

Advertisement